राजस्थान का कोटा जो ओद्योगिक और असंख्य वाहनों का शहर होने से देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से एक हे और यहाँ लोगों का साँस लेना भी दुश्वार हे इसे संतुलित करने के लियें कोटा में प्रशासन और स्काउट रिकोर्ड तोड़ पेढ लगाकर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लेगा .
कोटा में इन दिनों वाहनों और उद्य्योगों से जो उत्सर्जन निकलता हे उसका प्रभाव सीधे जनता के स्वास्थ्य पर पढ़ रहा हे और यहाँ जंगल ,हरियाली ,पेढ खत्म होते जा रहे हें इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोटा जिला प्रशासन, स्काउट और पर्यावरण प्रेमी कोटा में एक दिन में ही ४८ हजार पेढ लगाकर देश में एक कीर्तिमान स्थापित करेंगे यह पेढ कोटा को अरबों रूपये की आक्सीजन देंगे पर्यावरण प्रेमियों का कहना हे के एक पेढ किया वर्षो तक १५ लाख रूपये प्रतिवर्ष की ऑक्सीजन देता हे . कोटा में हरियाली के नाम पर यह एक नया कीर्तिमान होगा इसके पहले कोटा हरियाली के नाम पर भ्रस्ताचार में भी कीर्तिमान स्थापित कर चुका हे यहाँ थर्मल से निकलने वाले रख और धुंए को संतुलित करने के लियें पर्यावरण के नाम पर थर्मल ने करोड़ों रूपये के ठेके पर पेढ लगवाये लेकिन वहां भोतिक सत्यापन के वक्त हरी घांस के अलावा कुछ नहीं मिला और यह राशि थर्मल के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर चट कर गये अब देखते हे शायद कोटा की जनता को कुछ राहत मिल सके . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)