उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एक बेंक स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में एक करोड़ रूपये से अधिक की राशि ग्क्यब मिली , बेंक कर्मियों का कहना है के बेंक के लोहे के बक्स में रखे सभी नोटों को दीमक चाट गयी है .
हैं ना मज़ेदार बात के एक बेंक जहां लोग अपने रुपयों और जेवरों को सुरक्षित रखवाने जाते हैं किराया देते हैं लेकिन इन बेंकों में लोहे के बक्सों में भी दीमक घुस रही है वेसे तो लोहे के बक्से में दीमक का जाना विज्ञानं के सिद्धांतों के विपरीत है लेकिन फिलहाल रिज़र्व बेंक ने इस मामले में जांच की शुरुआत की है .
बेंक का गबन है या घोटाला या इस राशी को दीमक ने ही खाया है यह सच तो जाँच के बाद ही सामने आया है लेकिन गायब रुपयों के मामले में यह एक नई कहानी है इसके पहले मिलेट्री के हथियारों और गोला बारूद के भोतिक सत्यापन की शुरुआत के पूर्व ही गोदामों में आग लगने के सिलसिले चले थे अब बेंकों में दीमक का सिलसिला चल गया है किसे पता के देश को भ्रस्टाचार की दीमक और देश के लोगों को साम्प्रदायिकता,बेईमानी,मिलावटखोरी,जमाखोरी की दीमक चाट रही है .............. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)