भ्रस्ताचार के खिलाफ खुद को बेदाग़ बताकर आंदोलनरत पूर्व विधि मंत्री शांतिभूषण अब चक्रव्यूह में फंस गए हैं और इधर खुद अन्ना पर महाराष्ट्र में संस्था के खिलाफ कुछ लोगों ने जाँच करवाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की हैं ,अन्ना क्या हैं शांति भूषण किया रहे हैं इस बारे में तो बाद में ही पता चल पायेगा लेकिन अभी कई सवाल विपक्षियों ने खड़े किये हैं जिनका जवाब तो मिलना ही चाहिए .
शांति भूषण जब केंद्र में विधिमंत्री थे तब उन्होंने क्यूँ भ्रस्ताचार के खिलाफ कानून सशक्त बनाने की पहल नहीं की ,उस वक्त क्यूँ वोह खामोश रहे ,हाल ही में मुलायम और अमरसिंह की कथित सी डी में उनपर जो आरोप लगाये जा रहे हैं उसके जवाब में वोह कोई स्पष्टीकरण क्यूँ नहीं दे रहे हैं , कुनबा परस्ती के तहत पिता पुत्र एक कमेटी में हैं कोई बात नहीं लेकिन अमर सिंह के पचास लाख रूपये एक फ़ीस में देने का रिकोर्ड और फिर शांतिभूषण का नोएडा प्लाट आवंटन का मामला सर चढ़ कर बोल रहा है लेकिन जनता को कोई स्पष्टीकरण खडू लोकपाल बिल की ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा नहीं दिया जा रहा है ,
इधर अन्ना बेचारे महाराष्ट्र में घिर गए हैं उनके खिलाफ कुछ लोगों ने मुहीम चलाकर उनकी संस्था और कार्यों की जांच की मांग की है उनका कहना है के अन्ना के खिलाफ भी जाँच बिठाई जाये और इस मामले में एक जनहित याचिका महाराष्ट्र हाईकोर्ट में पेश की गयी है नतीजे किया निकलेंगे पता नहीं लेकिन भर्स्ट लोगों की पोल खोल कर एक बार खुद स्वर्गीय राजीवगांधी फंस चुके हैं और देश में चोर चोर मोसेरे भाई की कहावत साबित हो चुकी है अब अन्ना और शान्ति भूषण , प्रशांत भूषण ,बाबारामदेव बेचारे का किया हाल भर्स्ट लोग करेंगे वक्त ही बताएगा . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)