कंपनी के दिल्ली स्थित हैड ऑफिस पर कुछ व्यापारियों ने संपर्क किया तो वहां उन्हें इन्कम टैक्स की कार्रवाई का नोटिस चस्पा मिला। इस योजना में फंसे लोगों में से बड़ा तबका शहर के व्यापारियों का है जिनमें से कई ने दो-ढाई लाख रुपए तक कंपनी को दिए। व्यापारियों ने अब गुमानपुरा थाने में इसकी शिकायत की है। गुमानपुरा के व्यापारी राजीव ने बताया कि अक्टूबर 2010 में कंपनी के एजेंट भीमगंज मंडी निवासी पंकज गुप्ता ने स्टॉक गुरु इंडिया कंपनी की योजना बताकर लोगों से पैसा लगवाया।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अप्रैल 2011
स्टोक गुरु एक्सचेंज के नाम पर करोड़ों की ठगी
कंपनी के दिल्ली स्थित हैड ऑफिस पर कुछ व्यापारियों ने संपर्क किया तो वहां उन्हें इन्कम टैक्स की कार्रवाई का नोटिस चस्पा मिला। इस योजना में फंसे लोगों में से बड़ा तबका शहर के व्यापारियों का है जिनमें से कई ने दो-ढाई लाख रुपए तक कंपनी को दिए। व्यापारियों ने अब गुमानपुरा थाने में इसकी शिकायत की है। गुमानपुरा के व्यापारी राजीव ने बताया कि अक्टूबर 2010 में कंपनी के एजेंट भीमगंज मंडी निवासी पंकज गुप्ता ने स्टॉक गुरु इंडिया कंपनी की योजना बताकर लोगों से पैसा लगवाया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
लालच बुरी बला है
जवाब देंहटाएं