शब्द और दिल
दोनों धड़कते हैं
दिल धड़कता है
तो जिंदगी चलती है
शब्द धडकते हैं
तो समाज धड़कता है
शब्द ही हैं
जो समाज को
जिंदगी का
अहसास कराते हैं
दिल है
जो
शरीर को
ज़िंदा साबित करता है
लेकिन दोस्तों
दिल और शब्द
बहुत बहुत नाज़ुक होते हैं
जब दिल टूटा है
तो जमाना रूठता है
जब शब्द बिगड़ता है
तो समाज में
प्रलय सी स्थिति हो जाती है
अराजकता आजाती है
इसलियें दोस्तों दिल हो
चाहे शब्द
इनका इस्तेमाल
बढ़ी देखभाल से करो
ताकि शब्द और दिल के सही इस्तेमाल से
जियों और जीने दो का सिद्धांत
आप और हम समाज,देश में
लागु कर सकें .
...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)