क्रिश्चियन भाइयों को गुड फ्राइडे का नमन . सभी क्रिश्चियन भाई मेरा नमन स्वीकार करें . भाइयों और बहनों आज क्रिश्च्यियं समाज का गुड फ्राइडे त्याग और बलिदान का त्यौहार है आज ही के दिन क्रोस पर शूली पर लटकने के बाद क्रिश्चियन भाई चर्च में जाकर क्रूस के सामने प्रार्थना कर पूंछते हैं के मुझे न्याय दे ,
इसाई मान्यता के तहत यीशु ने सूली पर चलने से पहले कहा था के तुम रोते क्यूँ हो में तीन दिन बाद फिर जन्म लूँगा और इसीलियें तीन दिन बाद ईस्टर दिवस यानी प्रभु का पुनर्जनम दिवस मनाया जाएगा , सभी क्रिश्चियन भाइयों को त्याग और बलिदान के इस संदेश पर अहिंसा के इस पाठ पर नमन ..................... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
आभार आपका , की आपने आज क्राइस्ट को याद दिलाया !
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें अख्तर भाई !!
दिवस विशेष की जानकारी के लिए आभार.
जवाब देंहटाएंआप को होली की हार्दिक शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंआप की ये रचना 29-03-2013 यानी आने वाले शुकरवार की नई पुरानी हलचलपर लिंक की जा रही है। आप भी इस हलचल में अवश्य शामिल होना।
सूचनार्थ।
आज का दिन बलिदान को याद करने का दिन है
जवाब देंहटाएंहमारी ओर से भी सबको गुड फ्राइडे की शुभकामनायें..
जवाब देंहटाएं