तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 अप्रैल 2011
कोटा के कोचिंगों को जोधपुर का बुलावा
राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा से पहले आई आई टी जोधपुर ले जाया गया , कोटा से आई आई टी और ऐ आई ट्रिपल ई के परीक्षा केंद्र छीने गये ,यहाँ हवाई सेवा शुरू नहीं की गयी , उद्योग बंद हुए कई विभाग कोटा से जोधपुर भिजवाये गये यहाँ का पानी भीलवाड़ा तो बिजली देश भर में भिजवाई गयी , अब कोटा के लगों का एक मात्र रोज़गार का जरिया चोर दरवाजे से कोचिंग गुरुओं को लालच देकर जोधपुर आमंत्रित किया गया हे , कोटा के कई कोचिंग गुरु कोटा से अपने संस्थान का मुख्यालय जोधपुर में शुरू करने जा रहे हे मुख्यालय का मतलब खुद कोचिंग गुरु जिस कोचिंग में पढ़ाएंगे वही मुख्यालय कहलायेगा इसके लियें सरकार ने कोटा से कोचिंग मामले में सुविधाएं छिनी हें तो जोधपुर में कोचिंग गुरुओं से गुप्त मुलाक़ात कर इन्हें सब्ज़ बाग़ दिखाए हें देखते हें के कोटा के कोचिंगों का अब देश में क्या स्तर रह जाता हे क्योंकि बंसल हो या फिर रेजोनेंस हो या फिर कोई भी कोचिंग हो सब बिखर रहे हें और अपने अपने जुगाड़ में लगे हें के जोधपुर में मुफ्त की जमीन और दूसरी सुविधाएँ केसे हथियाई जाये इसके लियें कई कोचिंग गुरुओं ने जोधपुर में अपना काम भी शुरू कर दिया हे राजनीती तो कोटा की बेवफा हे लेकिन कोटा के कोचिंग गुरु जिन्हें कोटा ने धन दोलत नाम दिया हे अब वोह अगर कोटा से बेवफा हुए तो फिर कोटा का क्या होगा यह तो वक्त ही जाने ................. । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोचिंग वाले सब बनिए हैं, जहाँ पैसा और संपत्ति होगी वहाँ जाएंगे।
जवाब देंहटाएं