आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अप्रैल 2011

बुराई पर नेकी की जीत के लियें कुर्बानी ..........

दोस्तों बुराई पर भलाई की जीत के लिए यीशु मसीह ने सदियों पहले इश्वर का अवतार लेने के बाद लोगों को सीख देने के लियें हंसते हंसते खुद को सलीब पर चढा दिया था , और इस कुर्बानी का नतीजा यह था, के जो लोग बुरे थे ,जो लोग बुराई के साथी थे,जो लोग अच्छाई का कोई मोल नहीं समझते थे ,जो लोग क़ुरबानी को एक मजाक समझते थे वोह सब लोग अपनी नींद से जागे और उन्होंने बुराई का साथ छोड़ दिया उस वक्त भी यीशु बताना चाहते थे जब सच्चाई को सलीब पर फांसी लगाई जाती है दुःख और तकलीफ देकर बेरहमी से कीलों से ज़िंदा सलीब पर लटकाया जाता है तब यही लोग एक तरफ खड़े खड़े तमाशा देखते हैं और बुराई के खिलाफ कोई आवाज़ उठाकर सच्चाई को नहीं बचाना चाहते आज भी यही सच है हमारे चारो तरफ परिवार और समाज में बुराई सच्चाई को सलीब पर चढाती है ,हमारे सामने किसी महिला का अपहरण होता है , किसी महिला की इज्जत लुटती है ,कोई चोरी करता है , , मुट्ठीभर लोग अपराध करते हैं और सेकड़ों लग तमाशा देखते हैं , एक व्यक्ति सो लोगों के बीच में किसी की भी हत्या कर चला जाता है और हम कहते हैं हमे पता नहीं मारने वाला कोण था , एक सरकारी कर्मचारी , एके नेता हजारों हजार लोगों से भ्र्स्थाचार करता हैं और हम उसकी शिकायत नहीं करते बस इसीलियें लाखों लाख लोगों की उपस्थिति में कुछ बुरे लोगों को संदेश देने के लियें अच्छे लोगों के मन में बुराई के लियें नफरत पैदा करने के लियें यीशु ने यह पथ पढ़ाया था . 
अराजकता , अनाचार के खिलाफ जनता एक जुट हुई और फिर आज इस्टर के दिन यीशु ने जन्म लिया और भ्र्स्थाचार ,बुराई के खिलाफ अच्छाई के जिंदा होने पर लोगों ने जश्न मनाया तो दोस्तों आज भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में नेकी को इमानदारी को ज़िंदा कर फिर से इस्टर का त्यौहार बना डालो ... हेप्पी इस्टर ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...