एशिया भ्रस्टाचार में भारत चोथे नम्बर पर आ गया हे और भ्रस्ताचार की इस कहने में मनमोहन सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रस्टाचार को लेकर ही भारत इस पायदान पर पहुंचा हे सरकार ने इस खबर को सेंसर करने का प्रयास किया लेकिन यह जनता हे सब जानती हे और खबर बाहर आ गयी .
हांगकांग की एक सर्वेक्षण संस्था ने एशिया के सोलह देशों में भ्रस्ताचार की स्थिति का अध्ययन किया तो भारत का स्थान चोथा बन गया इस संस्था का कहना हे के भारत में पहले कम भ्रस्ताचार था लेकिन यु पी ऐ सरकार के चलते यहाँ चप्पे चप्पे पर भ्रस्टाचार होने से भारत अचानक भ्रष्ट देशों की सूचि में चोथे नम्बर पर आ गया हे , अब देख लें जब हमारा देश दिन बा दिन भ्रस्टाचार की पायदान पर नाम कम रहा हो तो यहाँ के नेता और अधिकारी कर्मचारी इसे पनपाने के लियें किस हद तक इस भ्रस्टाचार को बढ़ावा दे रहे होंगे अब तो इस देश की जनता का भगवान ही मालिक हे . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)