पत्रकार कवि ओम नागर को साहित्य पुरस्कार के लियें राजस्थान साहित्य एकेडमी ने सुमनेश जोशी पुएअकार से सम्मानित किया हे ओम नगर को मिले इस पुरस्कार से राजस्थान दिवस और भारत की पाकिस्तान जीत के जश्न के माहोल में और शिरनी घोल दी हे नागर को इस उपलब्धी के लियें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हे .
ओम नागर राजस्थान में राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा देने के लियें संघर्ष भी करते रहे हें इन्होने हाल ही में राजस्थानी भाषा में एक पुस्तक लिखी थी जिसे राजस्थान साहित्य एकेडमी ने सुमनेश जोशी पुरस्कार के लियें उनका चयन किया हे ओम नागर युवा कवि के रूप में तो अपनी पहचान रखते ही हें लेकिन इ टी वी राजस्थान में खोजी पत्रकार के रूप में भी इनकी पहचान हे ओम नागर प्रेस क्लब कोटा के भी सक्रिय सदस्य हें और इनकी लेखनी रिपोर्टिंग और व्यवहार से यह हर दिल अज़ीज़ पत्रकार कवि बने हें . ओम नागर की इस उपलब्धी पर उन्हें कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज ,महासचिव हरी मोहन शर्मा सहित कई कवि और पत्रकारों और नेताओं ने उन्हें बधाई दी हे . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
nice
जवाब देंहटाएंओम नागर को बहुत बहुत बधाइयाँ।
जवाब देंहटाएंवे सशक्त रचनाकार हैं।