आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2011

गिलानी को फिर भी आत्मगिलानी नहीं

जी हाँ दोस्तों यह पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री जनाब युसूफ रजा गिलानी जी हें जिन्हें भारत का अतिथि सत्कार खेल का भाव और अपनापन देख कर भी अपनी काली करतूतों पर जरा भी आत्म्गिलानी नहीं हे वेसे तो हमारे जवानों ने उह्नें और उनके देश उनके खिलाड़ियों को एक सबक ऐसा दिया हे जिसे उन्हें पढ़कर अपनी गलतियाँ सुधारना चाहिए लेकिन गिलानी हें के उन्हें उनके देश की करतूतों पर अभी भी आत्मगिलानी नहीं हे .
माहोली क्रिकेट कहने को तो क्रिकेट था लेकिन भारत के खिलाड़ियों का जोश इस बात को साफ़ कर रहा था के वोह इस खेल को एक जंग एक लड़ाई और भारत की प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लियें लढ़ रहे हें इन क्रिकेट नो जवानों ने सीमापार सुरक्षा करने वाले जवानों की तरह ही मेरी इस देश की रक्षा की हे नाम रोशन किया हे और इनके इस खेल से ही आज मेरा मेरे देश का सर गर्व से ऊँचा हुआ हे मेरे देश का सीना जो पाकिस्तानी छलनी कर देना चाहते हें आज उनके सामने ही मेरे इस देश का सीना गर्व से चोडा हो गया हे .और मेरे देश के इन क्रिकेट नोजवानों की कड़ी महंत और जांबाज़ खेल के कारण ही कल रात से खुशियों से झूम उठा हे मेरा हिन्दुस्तान इसके लियें देश और देश के क्रिकेट विजेताओं को मुबारकबाद .
दोस्तों यह तो हुई क्रिकेट की बात लेकिन पकिस्तान से भारत की बातचीत हिसाब किताब क्रिकेट तक ही सीमित नहीं हे सारा विश्व जानता हे के एक अमन पसंद भारत खुशहाल हिन्दुस्तान को यह पकिस्तान अपने नापाक इरादों से केसे परेशान करता रहा हे , सीमा पर से आतंकवादियों को प्रशिक्षण देकर भारत में भेजना यहाँ कश्मीर विवाद को भडकाना यहाँ के देशवासियों के सुख चेन को आतंकी हमलों से बर्बाद करने का प्रयास करना यह सब पकिस्तान के एजेंडे में शामिल रहा हे और हमारा भारत हमारा हिन्दुस्तान हर गाली हर गोली का जवाब फूलों से मुस्कुराहटों से देता रहा हे , मुशर्रफ की भारत में आव भगत से लेकर कल गिलानी की आवभगत तक हमने बता दिया हे के हम महान हे दुश्मन देश जो हमारे देश के खिलाफ हे वोह भी अगर हमारे देश में आता हे तो उसके साथ दुश्मन की तरह नहीं दोस्त की तरह व्यवहार किया जाता हे , लेकिन पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए के उदारता ,महमान नवाजी कोई कमजोरी नहीं और आज भी हम और हमारा देश इतना सक्षम हे के पाक के हर नापाक इरादे का जवाब इस क्रिकेट जंग की तरह उन्हीं के घर में घुस कर दे सकते हें और १९७१ में हम पाकिस्तान को सबक भी सिखा चुके हे उसके बाद कारगिल में पकिस्तान को धुल चटा चुके हे और अभी भी हम पाकिस्तान की हर हरकत का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम हे इन सब बातों और अपनी गलतियों को याद करने के बाद भी जब पकिस्तान के गिलानी को यहाँ सम्मान मिला तब भी उन्हें अपने किये पर पछतावा अपने किये पर आत्म्गिलानी नहीं हुई शेम शेम शेम ....... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब लिखा है। आत्मग्लानि तब होती है जब किसी में आत्मसम्मान और जमीर शेष हो।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब, इनकी राजनीति भारत से तकरार पर ही जिंदा है।

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...