राजस्थान का ट्राइबल इलाका बारां जिले का शाहबाद जहां कभी राजिव गाँधी कभी राहुल गांधी तो कभी गहलोत जाते हें शाहाबाद में रहने वाले लोगों के कल्याण के लियें अरबों रूपये आते हें वोह बजट खान जाता हे इसका भोतिक सत्यापन नहीं होता हे और भ्रस्ताचार के इस खेल की जांच तो कोई नहीं करता हाँ राजनीति जरुर होती हे ।
कोटा सम्भाग के बारां जिले में स्थित ट्राइबल एरिया शाहबाद को आज़ादी के बाद से आज तक विकसित करने की योजनायें बनाई गयी हे लेकिन शाहाबाद और शाहबाद के लोग जहां के जहां हे अभी एक वर्ष पूर्व राहुल गाँधी खुद करोड़ों रूपये खर्च कर एक निजी विमान से कोटा आये और फिर कार से शाहबाद जाकर रात गुजारी तगारी उठायी ,गरीबों के यहाँ खाना खाया लेकिन शाहबाद और शाहबाद के लोगों की समस्याएं और गरीबी अपनी जगह हे वहां योजनाओं के नाम पर समाज सेवी संस्थाएं करोड़ों डकारने में लगी हे हाल ही में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस ट्राइबल एरिया की समस्याएं देखने पहुंचे लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात समस्याएं अपनी जगह हें विकास नहीं हे गरीबी रुकी पढ़ी हे स्थानीय लोगों का कोई रहन सहन नहीं सुधरा हे और मुख्यमत्री अशोक गहलोत , राहुल गाँधी किसी के घर में रात गुज़र कर खाना खाकर राजनीति कर रहे हें या फिर इस शाहबाद में रहने वाले सहरिया समाज का उत्थान कर रहे हें कुछ समझ नहीं आता अब अख़बार भी फुल पेज के विज्ञापन लेंगे टी वी विज्ञापन लेंगे और फिर सरकार की वाह वाही छपेगी फिर शाहबाद का सच शाहाबाद में राजनितिक ठगी का सच केसे उजागर हो पायेगा .................. । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
खान भैया
जवाब देंहटाएंराजनीति जिनका काम है उनको करनेदो, आप अपना कर्म करो जो सचाइ है उसको रोशन करो.आप कुछ ही समय मै देखैंगे कि आपके पीछे बहुत लोग आवाज मीलाके प्रयास् कर् रहे है कि कल्यांनकार्य परीनामकारी हो.
अल्लाह आपकी आवाज मै असर पैदा करै.