आदरणीय ब्लोगर भाइयों बहनों दोस्तों बुजुर्गों आज देख लो मेरे परिवार की एक तस्वीर दुआ करो यह खिलखिलाता रहे । एक अदद खतरनाक पत्नी जो किसी खतरनाक जेलर से कम नहीं गलती करने पर या बिना कोई गलती करे सजा तो पक्की ही हे ,एक लडका नाम शाहरुख खान कक्षा ट्वेल्थ तय्यारी आई आई टी देखते हें आपकी दुआओं का क्या असर होता हे दो लडकियाँ बढ़ी जवेरिया छोटी सदफ सभी की प्यारी बिटिया में अख्तर खान अकेला कोटा
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

Ameen
जवाब देंहटाएंबहुत प्यारा परिवार है, मुलाकात कराने के लिए शुक्रिया!
जवाब देंहटाएंaallah sada salamat rakhe aap sabko buri alamton se ..AAMEEN
जवाब देंहटाएं