आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 फ़रवरी 2011

एक चश्मा जो चश्म बन गया

एक चश्मा
जो पांच फुट लम्बी लडकी
की आँखों पर लगा था
वोह नीचे गिरा
उसे पास खड़ी छ फुट लड़की ने
उठा कर ऊँचा किया
पांच फुट की लड़की ने छिना चाहा
लम्बी लड़की के हाथ से
चश्मा नीचे गिरा
फिर भी चश्मा नहीं टूटा क्योंकि
चश्मा तो प्लास्टिक था ,
हाह हां हां हाह हाह हाह हाह क्यूँ केसी रही ॥ । उल्लू बने चरखा चलाया अरे हाँ उल्लू से याद आया इन दिनों बरगद और पीपल के घने पढ़ कम हो जाने से उल्लू जो लक्ष्मी का वाहन कहलाता हे वोह दुर्लभ हो गया हे तांत्रिक एक उल्लू को लाखों करोड़ों रूपये में खरीद कर रहे हें और इसी लियें अभी हाल ही में उदयपुर के चिड़िया घर से दो उल्लू चोरी हो गये हें और इसकी जांच चल रही हे राजस्थान में दुसरे चिड़िया घरों में भी उल्लू की सुरक्षा के निर्देश प्राप्त हुए हें इस मामले में प्रिवेंशन और वाइल्ड लाइफ के संरक्षक संस्था ने आवाज़ भी उठाई हे अब देखिये जब लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू ही नहीं रहेगा तो लक्ष्मी जी इधर से उधर किस वाहन से जायेंगी वोह तो फिर स्विस बेंक में जाकर ही अटक जायेंगी इसलियें भाइयो उल्लू बचाओ अभियान चलाओ जो तांत्रिक इस मामले में कार्यवाही करते देखें उसे पक्द्वाओं केन्द्रीय वन पर्यावरण मंत्री जी ने तो इस मामले में एक आदेश जारी कर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना भी जारी की हे तो दोस्तों उल्लू के पट्ठे उल्लू के बच्चे किताबों की खानी बन कर न रह जाए इसलियें उल्लू बचाओं अभियान पर लग जाओ क्योंकि इन दिनों तो देश की हर शाख पर उल्लू बता हे अब देखते हें अंजामे गुलिस्तान किया होता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. अगर आपको समय मिले तो मेरे ब्लॉग http://www.sirfiraa.blogspot.com और http://www.rksirfiraa.blogspot.comपर अपने ब्लॉग का "सहयोगियों की ब्लॉग सूची" और "मेरे मित्रों के ब्लॉग" कालम में अवलोकन करें. सभी ब्लोग्गर लेखकों से विन्रम अनुरोध/सुझाव: अगर आप सभी भी अपने पंसदीदा ब्लोगों को अपने ब्लॉग पर एक कालम "सहयोगियों की ब्लॉग सूची" या "मेरे मित्रों के ब्लॉग" आदि के नाम से बनाकर दूसरों के ब्लोगों को प्रदर्शित करें तब अन्य ब्लॉग लेखक/पाठकों को इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि-किस ब्लॉग लेखक ने अपने ब्लॉग पर क्या महत्वपूर्ण सामग्री प्रकाशित की है. इससे पाठकों की संख्या अधिक होगी और सभी ब्लॉग लेखक एक ब्लॉग परिवार के रूप में जुड़ सकेंगे. आप इस सन्दर्भ में अपने विचारों से अवगत कराने की कृपया करें. निष्पक्ष, निडर, अपराध विरोधी व आजाद विचारधारा वाला प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" फ़ोन:9868262751, 9910350461 email: sirfiraa@gmail.com

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...