जी हाँ दोस्तों किसी शायर ने सच कहा था के यह झुन्ठों और मक्कारों की महफिल हे
सच बोले तो तुम भी निकले जाओगे ...... यह बात राजस्थान सरकार में वक्फ राज्य मंत्री अमीन खान के सत्य कथन पर सही साबित होती हे अमीन खान ने पाली जिले में प्रभारी मंत्री होने की हेसियत से कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लियें समर्पण भाव से काम करने का पाठ पढ़ते हुए कहा था के हमारी राष्ट्रपति जी इंदिरा जी के बुरे वक्त में जब वोह चुनाव हार गयी थीं तब वोह उनकी किचन का काम देखती थी और आज वोह राष्ट्रपति हें कार्यकर्ता सच जानते थे इसलियें उन्होंने इस कथन का ज़ोरदार तालियाँ बजा कर स्वागत किया , लेकिन यह मेरा आदेश हे यहाँ सच अगर अमीन खान बोले तो पाबंदी हे और फिर उस पर सभी लोगों द्वारा मिल कर तलवार लटका दी जाती हे इसलियें अमीन खान से इस्तीफे और स्पष्टीकरण मग्न जाने की बात सामने आ रही हे सारा देश जानता हे के यह मिडिया जो अमीन खान के बयान पर बवाल मचा रहा हे जब श्रीमती प्रतिभा पाटिल राजस्थान की राज्यपाल और फिर ऐ पी जे कलाम के रिनिवल का प्रस्ताव ठुकरा कर कोंग्रेस के समर्थन से महामहिम बनी थी तब इसी मीडिया ने इंदिरा जी और उनकी रसोई वाली बात प्र्क्सषित और प्रसारित की थी तब किसी भी कोंग्रेसी ने मिडिया का विरोध नहीं किया था मीडिया के खिलाफ मुकदमा नहीं किया था राष्ट्र पति भवन ने मीडिया से स्पष्टीकरण नहीं माँगा था तब तो प्रतिभा पाटिल का इंदिरा जी की रसोई करने वाली बात सच मान कर कोंग्रेस पक्ष विपक्ष सब खामोश थे और आज कार्यकर्ताओं में वफादारी की सीख देने की गरज से अगर इन्नोसेंट भाव से किसी मंत्री ने इस बात का औदाह्र्ण दिया हे तो सब को बुरा लग रहा हे दोस्तों सच यह हे के यह राजनीती हो रही हे कोंग्रेस के मंत्री विरोधियों को भी वक्त मिल गया हे और वोह इसे भुनाना चाहते हें लेकिन कोंग्रेस हाईकमान को जो अख़बारों में पहले महामिहम के मामले में छपे बयानों में खामोश था आज मंत्री को केवल इस बयान पर हटाने का कोई हक नहीं बनता हे वेसे भी राजस्थान में २०० विधायकों में से एक प्रतिशत यानी दो मंत्री अल्पसंख्यक समाज के हें जिनमे से एक केबिनेट और एक अमीन खान राज्य मंत्री हे फिर भी लोगों के पेट में दर्द हे .................. । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)