राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहाँ की पुलिस के सारे माजने जानते हें लेकिन एक मुख्यमंत्री अगर पुलिस के सारे कुकिर्तय जान ले और फिर कुच्छ भी न कर सके तो फिर ऐसे मुख्यमंत्री को बेबस और लाचार से ज्यादा क्या कहा जा सकता हे ।
कल मुख्यमंत्री जी ने एक बयान में साफ़ तोर पर कहां के थानेदार लोगों का चोरों के साथ सम्बन्ध हें यह लोग शुरू में तो इलाके में गश्त करते हे फिर धीरे धीरे इनकी इलाके के चोरों से सेटिंग हो जाती हे और थाने सिपाहियों के हवाले कर यह घरों पर सोते हें । गहलोत का यह तल्ख बयान पहली बार नहीं दिया गया हे गहलोत यह बयान इसके पहले भी कई बार दे चुके हे लेकिन पुलिस आचरण सुधार के लियें सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह वाले मामले के दिशा निर्देशों की पालना नहीं की हे सरकार ने राजस्थान में पुलिस अधिनियम तो बना लिया हे लेकिन इस अधिनियम की पलना नहीं की हे अधिनियम के तहत पुलिस आयोग.पुलिस कल्याण आयोग और जिला,सम्भाग,राज्य स्तर की निगरानी समितियों के गठन का आवश्यक प्रावधान हे जिसमें जनता के वोह लोग शामिल होंगे जिनका राजनीती से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं होगा बस इसी लियें सरकार पीछे हे के अगर वोह पार्टी के पार्षद कार्यकर्ताओं को इसमें जगह नहीं दे सकती हे तो फिर वोह केसे किसी नियुक्ति करे अब जब पुलिस अधिनियम की पालना नहीं होगी पुलिस पर नकेल नहीं कसी जायेगी पुलिस के खिलाफ शिकायतों का निस्तारण नहीं होगा तो फिर पुलिस तो पुलिस हे मजे लेगी हे और फिर उन्हें गहलोत की क्या प्रवाह केवल जुबान से ही तो कहते हें ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही तो नहीं की गयी इसलियें पुलिस निश्चिन्त हें के यह बयान शायद राजनितिक बयान हो और यही कारण हें के खाकी जी नीचे इ उपर टक मजे कर रहे हें राजनीति का एय्ह हल हे के किसी अधिकारी को दो वर्ष से पूर्व नहीं हटाया जा सकता लेकिन गहलोत ने तो आई जी तक के अधिकारीयों को दो वर्ष पहले ही इधर उधर कर दिया हे तो फिर जब खुद दूध के धुले नहीं हें तो पुलिस तो पुलिस हे कुछ भी कह लो ऐसे ही करेगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
yahi haal pur desh ka hai ..........kuch hum jante hai aur kuch wo jante hai .......koi uper se leta hai koi neeche se leta hai ......sabka apna pan tarika hai
जवाब देंहटाएं