बोरखेडा स्थित गायत्री विध्ह्या पीठ साधनाश्रम में २१ लाख आहुतियाँ दी जायेंगी इस की संत महाराज कोशिक जी ने आज बसंत पंचमी पर उत्सव की त्य्यारियों पूरी कर ली हें ।
संत कोशिक जी महाराज ने ग्रहस्थ जीवन में रहते हुए सन्यासाश्रम लिया हे और काम क्रोध ,पीड़ा,लालच,अपराध,धन संग्रह , आलस पन सहित सभी कुरीतियों और बुराइयों को त्याग कर दुसरो के चरित्र निर्माण का इन महाराज ने संकल्प लिया हे आज अपने इस संकल्प में कोशिक जी महाराज शत प्रतिशत सफल हे महाराज लोगों को शाका हारी की तरफ प्रस्थान करने के प्रयासों में जुटे हें जबकि अब तक कंजर जाती के हजारों हजार लोगों का परम्परागत काम चोरी छुडवा कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ दिया गया हे , महाराज के सानिध्य में हजारो हजार लोग शराब का असेवं त्याग चुके हे प्रतिवर्ष इनके इस आश्रम में साधकों का मेला लगता हे और फिर साधक नये सिरे से चरित्र निर्माण का संकल्प लेकर अपने अपने क्षेत्रों में शिक्षा के लियें निकल पढ़ते हें इन महराज का अपना अजीब संकल्प हे यह महाराज खुद को तकलीफ देकर दूसरों को खुश रखने की शिक्षा अपने साधकों को देते हें संसद में अरबों रूपये खर्च कर जूतम पैजार और हो हल्ला ने इन महाराज को आहट किया हे और यह इसीलियें राजनीति के घोर आलोचक हे आज सेकड़ों संत ऐसे हें जो इन संत कोशिक जी महाराज की बढती हुई लोकप्रियता को देख कर हट प्रभ हे और इनका अनुकरण करने के लियें बाध्य हें इसलियें जय हो सनक कोशिक जी महाराज की ............. । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)