आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 फ़रवरी 2011

मिस्र की जनता जीती राष्ट्रपति हारे ......

मित्रो मिस्त्र में जन -आन्दोलन सफल हुआ.
ताजा खबर है कि हुस्नी मुबारक ने पद से इस्तीफा
दे दिया है.
एक चेतावनी है राजनेताओं के लिए,अगर जन-अपेक्षाओ पर खरे न
उतरे तो उतर जाओगे जन-मानस से।
यह खबर भाई इंद्र पाल जी ने भेजी हे और ऐसी खबर जो हमारे देश के भ्रष्ट नेताओं को भुगतने वाली जनता के लियें तो कमसे कम शर्मनाक हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

4 टिप्‍पणियां:

  1. हाँ बिलकुल सही कहा आपने, मिश्र कि जनता ने एक नया उदहारण पेश किया हैं , खास करके उन बेशरम राजनीतिज्ञों के लिए जो कि देश को अपनी बपौती मानते हैं.

    मिश्र कि जनता से भारतियों को भी अच्छी सीख मिली हैं. आगे हो सकता हैं कि भारत में भी ईस तरह के आन्दोलन शुरू हो......

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा है मानवाधिकार

    अंजाम देखा आपने
    हुस्ने मुबारक का

    था मिस्र का भी वही
    जो है हाल भारत का

    परजीवियों के राज
    का तख्ता पलट कर दो

    जन में नई क्रांति का
    जोश अब भर दो

    उठो आओ हिम्मत करो
    क्रांति का परचम धरो

    मत भूलो यह सरोकार
    अच्छा है मानवाधिकार

    राजेश सिंह

    जवाब देंहटाएं
  3. भारत के हुक्मरानों को संभल जाना चाहिए। भारत मिस्र से दूर नहीं।

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...