आज अदालत में भैर रघुनाथ मिश्र सहज भाव से मिले साहित्य के क्षेत्र में पुरस्कृत होने के बाद वोह मुझे पहली बार मिले थे फोन पर तो मेने उन्हें बधाई दे डाली थी लेकिन अब उने कडवे मीठे अनुभव जानने का मोका मिला प्रसन्नता हुई के कोटा के साहित्यकार इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किये जा रहे हें इसलियें में भी प्रफुल्लित हुआ उनसे कुछ गजले लीं जिनमे एक गजल आप की खिदमत में उन्हीं के अल्फाजों में पेश हे ।
गरीबों की बस्ती में प्रीति पलेगी
यह बस्ती भी ओरों सी फुले फलेगी
खिज़ाओं को पाला बहारों ने दिल से
चले यह सिलसिले तो खाई पटेगी
हमारी जगह भी दिलों में बनेगी
कुछ हम सहेंगे कुछ तुम सहोगे
दिलों से दिलों की फिर कभी ना ठनेगी
नया चाहते हें तो नव्द्रष्टि रखें
नया कर दिखाएँ तो दुनिया गिनेगी
सजेगा जगत प्रेम पुष्पों से जब
नागन नफरतों की किनारा करेंगी
अगर दिल की माने तो तय हे नतीजा
घिर्णाओं को भी स्नेह रीती जंचेगी
रघुनाथ मिश्र एडवोकेट
३ बी ३० तलवंडी कोटा राजस्थान मोबाईल ०९२१४३-१३९४६
संकलन अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)