आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 फ़रवरी 2011

टाइम्स सर्वे में गांधी सबसे उपर

विश्व में शांति और अह्निसा का परचम लहरा कर भारत में भूख हडताल , लाठी और लंगोटी के बल पर छेड़े गये वैचारिक युद्ध से अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को टाइम्स मैगज़ीन ने अपने सर्वे में विश्व के महान लोगों में सरवोछ स्थान पर रखा हे । अलेक्ज़ेन्द्र दी ग्रेट भी दुसरे नम्बर पर हे जबकि अब्राहम लिंकन और अकबर दी ग्रेट का नम्बर गांधी से बहुत पीछे हे । सही बात भी हे गांधी एक त्याग की मूर्ति एक विचार एक शिक्षा का नाम हे जबकि दुसरे लोग खुद के लियें जिए हें उन्होंने जनता के लियें देश के लियें एकता के लियें कुछ खास त्याग नहीं किया हे , विश्व में गान्धीवादी विचारधारा की इस लोक्र्प्रियता को देख कर अमेरिका में गांधी की स्मिरती चीजें जो उनके पास रखी हें उन्हें नीलाम करने का मानस बनाया हे इसकी जानकारी भारत सरकार को हे गाँधी जी के प्रंशसकों को हे लेकिन आज तक इन लोगों ने गाँधी की यादों से जुडी महत्वपूर्ण वस्तुं को देश में लाने के कोई भी राजनितिक या कुटनीतिक प्रयास तेज़ नहीं किये हें तेज़ करना तो दूर की बात अभी तो इस मामले में कोई प्रयास ही नहीं किये हें ऐसे में इस देश और इस देश के गांधी जी के प्रशंसकों में गुस्सा फूटना तो वाजिब हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...