राज्स्थं के मुख्यमंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहुलिवालैया ने कल एक बैठक के बाद राजस्थान के विकास के लियें ऐतिहासिक विकास योजना पारित की हे जो अब तक की सबसे बढ़ी योजना हे इस योजना के लियें राज्य को २७ हजार ५०० करोड़ रूपये स्वीक्रत किये गये हें ।
राजस्थान में विकास के लियें इतनी बढ़ी योजना ऐतिहासिक हें लेकिन यहाँ अब तक भ्रष्टाचार के कारण कई योजनायें महंगी हो गयी हें और वक्त पर निर्धारित समयावधि में कार्य पुरे नहीं होने से प्रथक प्रथक योजना पर करोड़ों रूपये का अतिरिक्त भार पढ़ रहा हे राजस्थान में दुसरे भ्रस्ताचार के चलते काफी फ़िज़ूल खर्ची हो रही हे इसलियें राजस्थान के मुख्यमंत्री को इस राशि के खर्च पर निगरानी रखने के लियें एक अलग से निगरानी समिति की जरूरत हे जिसमें अधिकारीयों को अलग रखा जाए और वकील,पत्रकार,जनसेवकों को ही इस समिति में रखा जाए ताकि देश ने राजस्थान के विकास के लियें जो राशी दी हे उसका राज्य के विकास के लियें तुरंत और सही उपयोग हो सके । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)