अरुण जेठ्ली ने मनमोहन सिंह को फिर क्लीन चिट देकर कहा हे के ईमानदार प्रधानमन्त्री की बेईमान सरकार हे इसके पहले मुरली मनोहर जोशी फिर अडवाणी ऐसा कह चुके हें ।
देश में इन दिनों विपक्ष पहले देश के प्रधानमन्त्री और फिर सरकार को भ्रष्ट चोर निकम्मा कहते हें और फिर ना जाने ऐसी कोनसी जादू की छड़ी घुमती हे के वही प्रधानमन्त्री के पक्ष में विपक्ष के लोग दन्द्व्त हो जाते हें और प्रशंसा करने लगते हें देश जानता हे के मुखिया के बगेर देश में कुछ भी सम्भव नहीं हे लेकिन मुखिया के पास अगर विपक्ष के काले कारनामे हो तो फिर विपक्ष बेचारा बोलते ही जब उसे उन कारनामों की लिस्ट दिखाई जाए तो उसकी बोलती बंद होना तो निश्चित हे और देश में प्रधानमन्त्री ,कोंग्रेस और भाजपा में इन दिनों यही खेल चल रहा हे देश में भ्रस्ताचार और महंगाई से जनता में त्राहि त्राहि हे जनता चीखती हे विपक्ष चीखता हे लेकिन फिर अचानक ना जाने क्यूँ दो कदम पीछे हट जाता हे विप्क्स और कोंग्रेस की इस आँख मिचोनी से देश में ब्लेकमेलिंग की राजनीति मुखर हो गयी लगती हे ऐसी राजनीती अगर देश में चल गयी तो फिर तो देश और देश की जनता की खुदा खेर करे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)