तेज़ गलन और सर्दी के चलते बच्चों के स्वास्थ को देखते हुए राजस्थान सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों की जब छुट्टी कर दी और परीक्षाएं स्थगित कर दी तब भी कोटा के एक निजी स्कुल द्वारा अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं लेने के मामले में सरकार ने गम्भीरता से लिया हे और जाँच शुर कर दी गयी हे ।
कोटा के मकबरा इलाके में स्थित नवभारत स्कुल में अवकाश के दोरान स्कुल अध्यापकों ने बच्चों को बुला कर परीक्षाएं ले लीं इसकी शिकायत जब कोटा जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची तो उसे पता चला के इस स्कुल में परीक्षा लेने के कारण आठवीं के पेपर आउट हो गये हे क्योंकि यही पेपर दुसरे स्कूलों में भी जाना थे और इस कार्य से शिक्षा विभाग को काफी नुकसान हुआ हे साथ ही शिक्षा विभाग को अब पराने पेपर रद्दी की टोकरी में डालकर नये पेपर छपवाने पढ़ेंगे इस लियें इस स्कुल की अब शामत आ गयी हे और दो दिन से अधिकारी विधि नियमों के तहत इस स्कुल की जांच प्ध्तल कर रहे हे तो इस तरह से इस स्कुल के संचालक को स्कुल बंद करने की नाफरमानी महंगी पढ़ गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कमाल के बेवकूफ लोग हैं, और स्कूल चलाते हैं। इन्हें तो बकरियाँ चराने लगा देना चाहिए।
जवाब देंहटाएं