आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जनवरी 2011

महंगाई से जनता आहत नहीं सी पी जोशी

दोस्तों राजस्थान के लाल और केंद्र सरकार में अभी हल ही में केन्द्रीय पंचायत मंत्री से हटाए गये नये भूतल मंत्री जो राजस्थान में अभी भी खुद को कोंग्रेस सन्गठन का अध्यक्ष कोंग्रेस विधान के विपरीत बनाये हुए हें वोह सी पी जोशी जी जो जनता की नाराज़गी के साथ साथ खुद की पत्नी की लापरवाही के कारण उनके द्वारा वोट नहीं डालने पर केवल एक वोट से चुनाव हार गये थे और फिर भी सभी सिद्धांतों को ताक में रख कर हारे हुए विधायक होने पर भी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार बनने की कोशिशों में जुट गये थे उनमें नेतिकता कितनी होगी राष्रीय भाव कितना होगा येह तो आप उनके पूर्व आचरण से ही समझ गये होंगे लेकिन अब इन जनाब ने जनता पर सीधा हमला कर दिया हे कोंग्रेस दोनों हाथों से जनता को लूट रही हे और जनता त्राहि त्राहि कर रही हे लेकिन इन जनाब का दावा हे के जनता महंगाई से त्रस्त नहीं हे उनका कहना हे के अगर भाजपा इस नाम पर आन्दोलन करती हे तो लोग अख्त्ते नहीं होते सी पी जोशी जी का ने इस मामले में जनता को भी ललकारा हे के अगर जनता महंगाई से त्रस्त हे तो वोह फिर सडकों पर क्यूँ नहीं उतरती हे क्यूँ आन्दोलन में भाजपा का साथ नहीं देती हे ।
सी पी जोशी जी आप जीवन भर मुफ्त की तनख्वाह लेकर बिना काम करे जीते रहे हें आपको जनता एके दर्द का क्या पता आप आधारहीन नेता हें आपको अभी आता,गेस,पेट्रोल,प्याज,लस्सन,कपड़े,सोना चंडी खुद खरीद कर लाना नहीं पढ़ते और आप गरीबों में और कार्यकर्ताओं में तो उठते बैठते ही नहीं हें इसलियें आपको महंगाई का दर्द का क्या पता जो इस तरह मानसिक रोगी की तरह बयानबाज़ी कर रहे हो जय हो भिया अगले चुनाव के बाद जब आप किसी ढाबे पर अपने हाल पर रोते हुए मिलेंगे तब आपसे बात करेंगे अभी तो आपके अंदर सत्ता का रावण जिंदा हे जिसे जनता का वोट राम बाण मारेगा तब कहीं रावण राज खत्म होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. महगाई के बारे मे इन नेआओ को तभी समझ आत्ता है जब अपनी तनख्वाहे बढाने की माँग संसद में उठाते है , तब तो हर पार्टी एक हो जाई है , और जब जनता की बात आती है तो सब या तो चुप्पी साध लेते है या फिर राजनीत्तिक मुद्दा बनाते है मगर वास्तव मे एक भी कदम नही उहता दिखता जिससे महगाई कम हो

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...