संचार घोटाले में यु पी ऐ सरकार के पूर्व मंत्री राजा जी को शिवराज पाटिल समिति ने घोषित भ्रष्ट साबित कर दिया हे , कल; निर्धारित समयावधि से पूर्व भ्रस्ताचार मामले में गठी समिति के अध्यक्ष शिवराज पाटिल ने संचार मंत्री सिब्बल को रिपोर्ट सोंपी जिसमे राजा को दोषी करार दिया गया हे , इधर सिब्बल और केंद्र सरकार उद्ध्योग पतियों पर दबाव बनाने के लियें कोल दरें महंगी करने का डरावा दे रहे हें वोह इसमें भी अब नया खेल करने की फ़िराक में हें। पिछले दिनों देश के सबसे बढ़े इस घोटाले के यह आरोपी मंत्री जो जेल में होना चहिये वोह खुले घूम रहे हें और जो सरकार जो प्रधान मंत्री सडक पर होना चहिये वोह मजे कर रहे हें यह घोटाला लालू माया से कई गुना बढ़ा घोटाला हे लेकिन फिर भी सरकार हे के टस से मस नहीं हो रही हे ।
देश में भाजपा ने जू देव मामले में खुले आम रिश्वत की रकम लेते हुए दिखाने पर भी इनका समर्थन कर पार्टी से टिकिट देकर भ्रष्ट लोगों को पनाह देने का जो सिलसिला शुरू किया था और फिर जनता ने भी इन जू देव महाराज को जीता कर भ्रस्ताचार की जय कहा था आज वही बीज देश भर में बरगद बन कर खड़ा हे जिसकी छाँव में राजा जी जेसे कई भ्रष्ट मजे कर रहे हें काली सूचि काले लोगों की सरकार के पास हे जो बोलेगा सरकार उसका नाम बता कर मुंह काला कर देगी इस लियें पक्ष विपक्ष इन दिनों खामोश हे वोह भ्रस्ताचार पर कम और साम्प्रदायिकता पर ज्यादा बोल रहे हें इसलियें देश में भ्रस्ताचार जिंदाबाद हे जो लोग जेल की सलाखों में होना चाहियें आज भी वोह लोग शासक बने देश की नीतिया निर्धारित कर रहे हें जय भ्रष्टाचार और इस भ्रष्टाचार में जनता की खामोश मदद हे इसलियें जय जनता मददगार ही कहा जा सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)