राजस्थान के झुंझुनू में कलेक्टर मुग्दा सिन्हा और विधायक श्रवण कुमार में ठन गयी हे वधायक का कहना हे के मुग्दा सिन्हा को जनता और जन प्रतिनिधि से बात करने की तमीज़ नहीं हे इसलियें मुख्यमंत्री से मिल कर उन्होंने इस कलेक्टर का ट्रांसफर करवा दिया हे ।
कलेक्टर मुग्दा सिन्हा का तबादला होने के बाद भी रस्सी जल गयी लेकिन बल नहीं निकला वाली कहावत चरितार्थ हुई हे यहाँ मुग्दा सिन्हा ने कहा के में तो ऐसी ही जिद्दी हूँ कोई बक्सा भर के रूपये कमाने नहीं आई हूँ झना मुझे लगाया जाएगा वहीं में चली जाउंगी इस वाद विवाद में जन प्रतिनिधि और ब्युरोकेट्स के बीच जनता पिस रही हे लेकिन कुछ हे के इस मामले को राजनितिक हवा दे रहे हें और इसीलियें विधायक को नीचा दिखाने के लियें झुंझुनू में आन्दोलन की रूप रेखा तय्यार कर रहे हें और इस मामले में कस्बे बंद भी करवाना शुरू कर दिए हें ,
खेर राजस्थान में अधिकारी तो मुंह जोर हे सब जानते हें और मंत्री अधिकारीयों की चोखट पर बेठ कर उनके गुण गान करते हें यह भी सब देखते हें , हाल ही में कलेक्टर आर ऐ एस लगाये जिला परिषदों के आई ऐ एस ने बगावत कर दी कहा के हम आर ऐ एस के अधीन काम नहीं करेंगे सुनवाई नहीं हुई तो अधिकारी छुट्टी पर चले गये अब सरकार फिर झुकी और एक बेलेंस तबादला सूचि निकाली हे लेकिन सरकार का अफसर शाही के आगे लगातार झुकने का जो रवय्या हे वोह सरकार की साख को बट्टा ही लगा रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)