आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जनवरी 2011

अनिवार्य वोटिंग का ख़्वाब

देश में लोकतंत्र के सही निर्माण के लियें देश के कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह एक ख्वाब देखा हे और देश में अनिवार्य वोटिंग का कानून बनाने का विचार बनाया हे ।
देश में इन दिनों करीब ७० करोड़ मत डाटा हें जिनमे से लगभग ३५ करोड़ मत दाता यानी ५० फीसदी लोग अपना मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हें और हालत यह हें के कई स्थानों और अनचाहे लोग अनचाही पार्टियां जीत कर आ जाती हें इतना ही नहीं देश में किसी पार्टी के चिन्ह पर कोई चुनाव जीतता हे कोई किसी पार्टी को गली दे कर बागी बनता हे और निर्दलीय के रूप में चुनाव जीतता हे वही निर्वाचित व्यक्ति वोटर को दगा देकर किसी भी पार्टी से हाथ मिला कर सीधे दूसरी पार्टी में शामिल हो जाता हे और सोदेबाज़ी कर या तो अर्ब पति बन जाता हे या फिर सरकार में मंत्री बन कर मजे करता हे ऐसी स्थिति में देश में ऐसे लोगों को रोकने और जो लोग मताधिकार के दिन अपने घरों पर सोते हें या जान बुझ कर वोट नहीं डालते हें उन्हें जागरूक करने के लियें और इस लोकतंत्र को सुरक्षित करने के लियें एक कानून की जरूरत तो हे लेकिन चुनाव आयोग भी तो अपने दायित्वों को सही तरीके से नहीं निभाता हे लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं होते एक व्यक्ति के दो जगह नाम होते हें कई लोगों के नाम और पिता के नाम गलत प्रकाशित हो जाते हें कई लोगों के नांम मतदाता सूचि में होने के बाद भी उनकी पर्चियां घर नहीं पहुंचती हे अगर वोह वोट डालने पहुंच भी जाए तो उन्हें कोई भी सरकारी आदमी मदद करने के लियें नहीं मिलता हे अनावश्यक चुनाव को क्र्चिला बना दिया गया हे इस मामले में कानून तो बनना चाहिए लेकिन इन भ्र्स्थ सरकारों से जन कल्याण की बात सोचना भी तो एक सपना ही हे देखते हें लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लियें क्या नई कार्यवाही होती हे वक्त ही बताएगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. मेरे विचार से "मतदान अनिवार्य कानून" होना चाहिए और साथ में आपके उपरोक्त लेख में वर्णित समस्यों का समाधान हेतु चुनाव आयोग को पूरे प्रयास करने चाहिए. नियमित रूप से मेरा ब्लॉग http://rksirfiraa.blogspot.com , http://sirfiraa.blogspot.com, http://mubarakbad.blogspot.com, http://aapkomubarakho.blogspot.com, http://aap-ki-shayari.blogspot.com & http://sachchadost.blogspot.com देखें और अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. अच्छी या बुरी टिप्पणियाँ आप भी करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.# निष्पक्ष, निडर, अपराध विरोधी व आजाद विचारधारा वाला प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" फ़ोन:9868262751, 9910350461 email: sirfiraa@gmail.com,

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...