दोस्तों कोटा में नगर निगम के साथ वार्डों में १५ करोड़ के काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये और नगर विकास न्यास द्वारा करवाए गये इस काम पर पर्दा डालने के लियें कल तो इस घटिया निर्माण का कारण मोसम को बताया और ठंड लग जाने से सडकें और निम्न उखड़ जाने की अधिक्रत बात कही जो अख़बारों में भी प्रकाशित हुई ।
कल कोटा में जब स्वायत शासन मंत्री आये और उन्होंने इस कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का निरिक्षण किया तो नगर विकास सचिव की स्थिति हास्यास्पद सी बन गयी सभी की जुबान पर एक ही सवाल था के सर्दी से केसे सडकें और निर्माण टूट सकती हें आखिर न्यास सचिव को आज अपने बयान से पलटना पढ़ा और कहा के यह तो मेने मोखिक रिपोर्ट के आधार पर कह दिया था अब विशेषज्ञों से इस मामले में बात की जायेगी और फिर तब कहीं इसकी जानकारी मिल पाएगी वोह अभी भी १५ करोड़ के इस घटिया निर्माण में ठेकेदार और इंजीनियरों की सांठ गाँठ के भ्रस्ताचार को स्वीकार नहीं कर रहे हें और कोटा के दुसरे अधिकारी मंत्री विपक्ष इस मामले में ऑंखें मुंड कर बता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
15 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हा हा हा
जवाब देंहटाएंभारतीय ईमानदारी का एक और सबूत :)
आपने बिलकुल सही लिखा है और मैं श्रीमान काजल कुमार जी के कथन से पूरी तरह से सहमत हूँ.
जवाब देंहटाएंनियमित रूप से मेरा ब्लॉग http://rksirfiraa.blogspot.com , http://sirfiraa.blogspot.com, http://mubarakbad.blogspot.com, http://aapkomubarakho.blogspot.com, http://aap-ki-shayari.blogspot.com & http://sachchadost.blogspot.com देखें और अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. अच्छी या बुरी टिप्पणियाँ आप भी करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.# निष्पक्ष, निडर, अपराध विरोधी व आजाद विचारधारा वाला प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" फ़ोन:9868262751, 9910350461 email: sirfiraa@gmail.com,