तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 जनवरी 2011
प्रणव और शरद में फिर घमासान
प्याज़ और चीनी के मूल्य नियन्त्रण के मामले में प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह के सामने ही जमाखोरों और मुनाफाखोरों से साठ गांठ करने वाले मंत्रियों में आपस में ठन गयी , कल जब प्रणव मुखर्जी ने अपना वित्त मंत्री होने का दम्भ भरते हुए देश से चीनी का निर्यात रोक कर मूल्य नियंत्रित करने की बात कही तो बस शरद पंवार जो पहले से ही चीनी निर्यातको से मोटी रकम लेकर बेठे हे वोह भी नाराज़ हो गये और एक दुसरे से वाद विवाद शुरू कर दिया हे इस विवाद को भांप कर प्रधानमन्त्री जी ने बैठक बे नतीजा होने पर स्थगित कर दी , इधर दिल्ली सरकार ने प्याज़ मूल्य को नियंत्रित करने के लियें सब्सिडी योजना जारी की हे और आज दिल्ली में प्याज ३५ रूपये किलो और राजस्थान में सब्सिडी नहीं होने से प्याज साथ रूपये किलो हे तो जनाब यह हे हमारी सरकार जहां देश के गरीबों को देश की जनता को महंगे दामों में शक्कर बेच कर दुसरे देशों को सस्ते दामों में शक्कर बेचीं जाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)