दोस्तों जब पुराने २०१० की विदाई और नये २०११ के आगमन के मिलन की रात लोग जश्न मना रहे थे तब जयपुर के एक वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी को यह पता नहीं था की जश्न की यह रात उनके लियें काली रात साबित होगी , जयपुर में नियुक्त सम्भागीय आयुक्त जनाब आर पी जेन को जब पता चला के एक कार्यक्रम में दस बजे बाद डिस्को म्युज़िक बंद करवाने पुलिस और ऐ डी एम पहुंच गये हें तो इन जनाब अधिकारी जी ने दस बजे बाद माइक और गाने बजाने की रोक के कानून का ध्यान नहीं रखा और ऐ डी एम जयपुर को इस मामले में कार्यवाही करने से रोक दिया लेकिन आदेश अदालत का था इसलियें पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थानाधिकारी खुद को बचाने के लियें कार्यक्रम रुकवाने पर अड़ गये बात आगे बढ़ी और फिर शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची ।
कानून व्यवस्था लागु करवाने वाले अधिकारी जब कानून व्यवस्था तोड़ने के लियें और इससे नजर अंदाज़ कर चले जाने के लियें जब निर्देश दें तो इससे खतरनाक बात और क्या हो सकती हे इसलियें मुख्यमंत्री जी ने इसे गम्भीरता से लिया और सम्भागीय आयुक्त जयपुर की जश्न की नये साल की पहली सुहावनी रात को काली घटाटोप वाली अँधेरी रात बना दिया ,मुख्यमंत्री जी ने तुरंत प्रभाव से सम्भागीय आयुक्त आर पी जेन को हटाने के आदेश देकर आदेश की प्रतीक्षा में रख दिया हे अब जब इतने बढ़े अधिकारी को सबक सिखाया जा सकता हे तो फिर छोटे बढ़े अधिकारीयों को तो सोच ही लेना चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)