कोटा में आई आई टी के नाम पर चाहे राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार ने कोटा के साथ धोखा किया हो , चाहे कोटा के साथ कोटा का दोहन कर कोचिंग गुरु बने कोचिंग संचालक कोटा छोड़ भाग कर कोटा के साथ धोखा कर रहे हों लेकिन कुदरत हे के कुदरत कोटा को प्लेसमेंट के नाम पर कोटा को फिर नम्बर वन पर ला कर खड़ा कर देना चाह्हती हे ।
कोटा में राजस्थान तकनीकी विश्वविध्याल;य से इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों के लियें एक बहुत बहुत अच्छी खबर हे और वोह खबर यह हे के कोटा में एयर कनेक्टिविटी नहीं होने पर भी यहाँ के इंजीनियरिंग ब्रेन को अपने संस्थानों में नोकरी देने के लियें संस्थाएं आतुर हें और इसीलियें टाटा सहित दूसरी कम्पनिया कोटा में डेरा डाले बेठी हें और कोटा के इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को लाखों का पैकेज देकर तोल मोल कर रही हें कोटा के लियें यह अच्छी खबर हे और इस खबर से कोटा की एक बार फिर बल्ले बल्ले हे कहते हें ना खुदा एक हाथ से छीनता आहे तो दुसरे हाथ से छप्पर फाड़ कर देता हे वही कहावत यहाँ चरितार्थ हो रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)