आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जनवरी 2011

कोटा दिल्ली की ट्रेने पटरी पर

दोस्तों राजस्थान में अराजकता का माहोल खत्म हो गया हे जनता को सरकार ने गुर्जर आन्दोलन के नाम पर जो खुली जेल में डाला था अब इस जेल से गुर्जर समझोते के बाद जनता आज़ाद हे , कोटा से दिल्ल्ली रेल मार्ग १८ दिनों बाद फिर आम जनता की आवाजाही के लियें खुल गया हे । राजस्थान की करोड़ों जनता को तो परेशानी हुई ही सही साथ ही देश के लेल विभाग को लगभग एक अर्ब रूपये का इस आन्दोलन से नुकसान हुआ हे , यय्तायत की आवाजाही बंद होने से राजस्थान में रोडवेज़ से लेकर जनता को काफी नुकसान पहुंचा हे लेकिन अब किस्मत अच्छी हे के राजस्थान की जिंदगी फिर से पत्री पर हे लेकिन सर्दी हे के इस बार राजस्थान को चेन नहीं लेने दे रही हे बीकानेर से लेकर कोटा तक ठिठुरन से पारा नीचे गिर गया हे और राजस्थान एक बार फिर सियासत के दोर पर आ खड़ा हुआ हे क्योंकि गुर्जर आन्दोलन खत्म होने के बाद आब राजस्थान को एक तो प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष की जरूरत हे दुसरे यहाँ जितने भी बोर्ड और आयोग खाली पढ़े हें उन में भी नियुक्तिया होनी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...