इज़हार होना चाहिए
छुपाओ ना कभी
इसका
इज़हार होना चाहिए
आराम के लिएँ
एक दिन
आदमी को
बीमार भी
होना चाहिए
ऐ यादों
तुम भी सुन लो
एक दिन की
छुट्टी दे दो
इश्क हो चाहे हो प्यार
इसमें भी
कमसे कम
एक तो इतवार
होना चाहिए
और प्यार को
देना हे
अगर लम्बी
जिंदगी
तो फिर
एक दुसरे पर
एक दुसरे का
एतेबार भी होना चाहिए ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
बेहतरीन ..।
जवाब देंहटाएंशब्दों का बहुत ही खुबसूरत तानाबाना बुना है आपने दोस्त !
जवाब देंहटाएंबधाई स्वीकारे !
इतवार और ऐतबार की युति अच्छी बनी है.
जवाब देंहटाएं