तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 जनवरी 2011
दुबई में ऊँगली दिखाई तो खेर नहीं
दोस्तों विश्व में आतंकवादियों और अपराधियों की शरण स्थली बने दुबई में कहने को कानून आज़ादी का आहे लेकिन वहन किसी को ऊँगली दिखाना बहुत महंगा पढ़ता हे । दर असल दुबई के कानून में किसी के साथ अभद्रता करना किसी को अपमानित करना कठोर दंडनीय अपराध हे और यह अपराध एक पाकिस्तानी ने एक व्यक्ति को दुबई में ऊँगली और वोह भी बीच की ऊँगली दिखा कर कर डाला था ,पाकिस्तानी तो अपराधी आतंकवादी होते हें इसलियें उनके लियें तो किसी का भी अपमान करना मामूली बात थी इनके लियें पीठ पर छुरा घोंपना दूसरों की सुख शांति बर्बाद करना मिशन हे इस लियें दुबई में रह रहे पाकिस्तानी ने अपनी आदत के मुताबिक ऊँगली दिखने का अपराध कर डाला लेकिन दुबई सरकार ने इस पाकिस्तानी को पकड़ा इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया मुकदमे की सुनवाई हुई और फिर मुकदमें में इस पाकिस्तानी को जब बीच की ऊँगली दिखा कर अभद्रता का दोषी माना गया तो बस इन जनाब पाकिस्तानी जी के पसीने छुट गये अब इन्हें या तो एक महीने जेल रहना हे या फिर दुबै छोड़ कर वापस पाकिस्तान जाना हे काश ऐसे कानून और कानून की क्रियान्विति हमारे इस महान देश में भी होती ताकि गद्दारों को अपराधियों को यहाँ जल्द सजा मिलती। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)