में रोता रहूँ
तुम हंसते रहो
यह तो
कोई बात नहीं
मेरे तो दो आंसू हें
जो बह जायेंगे
लेकिन तुम जरा सोचों
कुदरत के कहर
जब तुम्हारे उपर
आयेंगे
तो तुम्हारे यह बत्तीस दांत
टूट कर बिखर जायेंगे
इसलियें सोच लो समझ लो
खुद को टटोल लो
ना रोओं ना रुलाओं
ना रोतों हों पर हंसों
अरे किसी के
आंसू तो पोंछ कर देखों
खुद धरती पर ही
तुम्हें भगवान मिल जाएगा
लेकिन तुम ऐसा कर रहे हो
शायद तुम्हें
शेतान की तलाश हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा रस्ज्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)