तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 जनवरी 2011
बेकार हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
जी हाँ दोस्तों हमारे राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेकार हें यानि उनके पास खुद की निजी कर नहीं हे उन्होंने खुद की और पत्नी की सम्पत्ति का तो विवरण दिया हे लेकिन पुत्र और बहु की सम्पत्ति का विवरण नहीं दिया हे । गहलोत द्वारा सम्पत्ति मामले में दर्ज कराई गयी सुचना में उनके पास कर होना नहीं बताया गया हे जबकि कुछ नकदी और कुछ बेंक बेलेंस के अलावा मकान और क्रषि भूमि हे , इसी तरह दुसरे मंत्रियों में भी इस सुचना में चालाकी करने की पूरी सम्भावनाएं हें मंत्री हो या संतरी सभी लोग खुद या पत्नी के नाम से कोई सम्पत्ति नहीं बनाते हें वोह तो पुत्र पुत्र वधु सहित साले भाभी या किसी अन्य रिश्तेदार के नाम से अपनी सम्पत्ति बनाते हें यहाँ तक के विश्वसनीय नोकरों तक के नाम से लोगों की सम्पत्ति पकड़ी गयी हे अब ऐसी सम्पत्ति का ब्योरा देने से क्या फायदा हाँ इस सम्पत्ति के मामले में अगर जनता को जांच करने का अधिकार दिया जाए तो फिर तो बस सरकार और सरकार के मंत्रियों की पोल ही खुल कर रह जाएगी जब सही विवरण मंत्रियों द्वारा नहीं दिया जाता हे तो फिर इस ढकोसले की क्या जरूरत आ जाती हे समझ में नहीं आता । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)