तेरी छाती का दूध पिया माँ,
उसको नही भुलाया हे,
पर धरती हम सब की माँ हे,
इसका कर्ज़ चुकाया हे,
शत्रु ने ललकारा था माँ,
सबक सिखा कर आया हूँ,
किया हुआ जिन्दा नही लोटा
अमर हो कर आया हूँ,
किया हुआ जिन्दा............
माना की तू ब्याहता मेरी,
मुझे प्राणों से प्यारी थी,
पर मात्रभूमि की रक्षा करना,
मेरी जिम्मेदारी थी,
सुहाग चिन्ह हे तुम्हे प्यार,
पर शहीद की विधवा का
सम्मान दिला कर आया हूँ,
किया हुआ जिन्दा..........
प्यारी गुडिया सी बहना को
डोली में नही बिठा पाया,
रक्षा-बंधन पर दिया वचन
माना नही निभा पाया,
पर मात्र-भूमि की रक्षा का
वचन निभा कर आया हूँ,
क्या हुआ जिन्दा.......
स्कुल छोड़ने नही जाता तुमको,
दिल से मत लगाना तुम,
एक शहीद के बेटे हो
सोच-सोच इतराना तुम
तिरंगा तुमको कितना प्यारा,
उसे उढ़कर आया हूँ,
किया हुआ जिन्दा .............
तेरी ऊँगली पकड कर बड़ा हुआ में
अब कन्धा मुझे लगा देना,
देश-भक्ति की कहानियाँ
मेरे बच्चो को भी सुना देना,
तुमसे सुनी जो शोर्य कथाएं,
उन्हें दोहराकर आया हूँ,
किया हुआ जिन्दा ............
घायल होकर भी लड़ता रहा में,
सांसो ने दगा दिया क्या करता?
तिरंगा उसपर लहराना था,
शहीद हो गया किया करता?
लहर-लहर लहराए तिरंगा,
इसे खून चड़ा कर आया हूँ,
किया हुआ जिन्दा नही लोटा,
अमर हो कर आया हूँ,
किया हुआ जिन्दा.........
............इन्दर पाल सिंह "निडर"
दोस्तों यह कविता मेरे दोस्त जनाब इन्द्रपाल जी ने भेजी हे जो आप तक में पहुंचा रहा हूँ उन्हीं के शब्दों में उन्हीं के अंदाज़ में उनसे इजाजत लेकर । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
बहुत प्रेरणा देती हुई सुन्दर रचना ...
जवाब देंहटाएंगणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ !!
Happy Republic Day.........Jai HIND
अख्तर भाई साहब शुक्रिया जो आपको
जवाब देंहटाएंमेरी रचनाये पसंद आई और उन्हें अपने ब्लॉग में जगह दी.