तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
13 जनवरी 2011
दुर्घटना या पुलिस का अपराध
कोटा में कल रात उद्योगनगर थाना इलाके में एक पुल से तीन मोटर साइकल सवारों की एक ट्रोले से भिडंत हो जाने के बाद दो नो निहालों की अकाल म़ोत हो गयी तीसरा युवक जो बचा था उसने पहले तो उपचार के दोरान अपने बयान में ट्रोले के अचानक मुड जाने से हादसा होना बताया फिर जब परिजन और आम जनता के लोग आये तो इस नोजवान ने अपने बयान में पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी के नाम पर खेंच तान करने के कारण बेलेंस बिगड़ जाने से ट्रोले में मोटर साइकल घुस जाने से यह हादसा होना कहा बस इस बयान के बाद तो कोटा में बवाल खड़ा हो गया और लोगों का हुजूम और नेता अस्पताल में एकत्रित हो गये कोंग्रेस और भाजपा दोनों में राजनीति शुरू हुई कोंग्रेस के नेता और भाजपा के विधायक अस्पताल पहुंच कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग और म्र्त्क के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे पुलिस और जनता में भी झडप हुई अब आज इस हादसे में मरे दो बच्चों का पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों को सोंपे जाने हें देखते हें आज शुक्रवार हे मकर सक्रांति हे मरने वाले एक हिन्दू भाई का और दुसरा मुस्लिम भाई का लाल हे इसलियें इस मामले में क्या राजनीती होती हे यह तो अब उनके अंतिम संस्कार के पूर्व की राजनीती से ही पता चल पायेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)