देश में सबसे बढा कारगिल शहीदों के नाम पर क्या गया घोटाला आदर्श सोसाइटी घोटाला जिसकी गूंज संसद से लेकर देश विदेश की गलियों तक पहुंची हे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी को हटा दिया गया जांच सी बी आई को दी गयी लेकिन दोस्तों जांच केसी जब कोई मुकदमा ही दर्ज नहीं हे तो फिर तो अब तक की जाँच सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने के आलावा कोई और काम नहीं हे ।
दोस्तों ताज्जुब की बात हे के महीनों गुजर जाने मुख्यंत्री बदल जाने और फिर केंद्र सरकार को खुद जांच के आदेश देने के बाद भी इस मामले में अब तक दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही किया जाना तो दूर की बात अब तक एफ आई आर भी दर्ज नहीं की गयी हे यानी अपराधियों को फरार होने गवाहों को टेम्पर विद करने की पूरी छुट दी गयी हे हालात यह हें के इतने महीने गुजरने पर भी जब इतने बढ़े घोटाले की एफ आई आर दर्ज नहीं की गयी तो सी बी आई से निष्पक्ष जांच कर दोषी लोगों को दंडित करने की उम्मीद केसे की जा सकती हे अब इस मामले को महाराष्ट्र की उच्च न्यायालय ने गम्भीरता से लिया हे और सी बी आई से एफ आई आर दर्ज नहीं करने के कारण पूंछे हें लेकिन भाई यहाँ तो चोर चोर मोसेरे भाई हें हाई कोर्ट के गम्भीर होने पर भी अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया हे अब तक की सारी कार्यवाही हवाई कार्यवाही हे जिसका कोई कानूनी महत्व नहीं हे ऐसे बनाते हें जनता को बेवकूफ सी बी आई का दुरूपयोग करने वाले यह नेता हा हा हा हा हा हा ............................ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)