दोस्तों सब जानते हें जनसंख्या की समस्या से जूझता आदेश चाइना खुद एक अकेला ऐसा देश हे जो विश्व में चीन की दीवार की तरह से तन कर खड़ा हे हालत यह हें के आज चीन विज्ञान के साथ साथ अपने उत्पादों की बिक्री में भी विशिष्ट स्थान प्राप्त कर चुका हे हालात यह हे के विश्व में एक अकेला ऐसा देश हे जो अमेरिका की आँखों में आँखे डाल कर बात करता हे और अमेरिका साइड लाइन होकर चल देता हे चीन से टक्कर लेने का साहस भी अमेरिका नहीं कर पा रहा हे ।
इसी चाइना ने देश में एक जूता जो पहन कर खड़े खड़े बिना थके लोगों को एक स्थान से दुसरे स्थान पर लेजाने का काम करेगा वोह जूता बनाया हे , दोसोत्न चाइना मेड यह जूता पहन कर कोई भी व्यक्ति इसमें लगी बेटरी से २४ किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेगा और करीब एक बेटरी से यह जूता १६० किलो मीटर तक चल सकेगा इसमें नियन्त्रण के लियें कर की तरह ब्रेक,स्टेरिंग और सारी सुविधाएँ भी लगाई गयी हें इस इलक्ट्रोनिक जूते का निर्माण झाओ ज्युचिन ने किया हे जिसने इन जूतों में लाईट इन्दिगेत्र सहित सभी सुविधाएँ लगाई हें यह चीन में ग्रामीण इलाके के पैदल चलने वाले बच्चों के लियें बहुत उपयोगी मन जा रहा हे तो दोस्तों समस्या से जूझते चीन ने कभी हार नहीं मानी और आज वोह विश्व के सामने सीना तन कर इसलियें खड़ा हे क्योंकि वहन भ्रस्ताचार की कम से कम सजा म़ोत हे और हमारे यहाँ भ्रस्ताचार करने पर सज़ा नहीं इनाम दिया जाता हे राजनीती की जाती हे और सजा के नाम पर केवल रस्म अदायगी की जाती हे वोह भी बरसों जाँच के बाद बरसों मुकदमें की सुनवाई केनाम पर अपराधी को बचाने का प्रयास पूरा होता हे ऐसे में हम क्या चीन की तरह विश्व में सीना तान कर खड़ा होने की स्थिति में हें या यूँ ही बस देश के हालातों पर गली,मोहल्लों चोपालों पर बेठ कर अपना टाइम खराब करते रहेंगे इसलिए दोस्तों उठो और इस देश को बचाने की लियें जो जिस तरह से जेसा कम कर सकता हो आज से ही शुरू कर दे और भ्रष्ट नेताओं को गद्दी से नीचे उतार कर उनका मुंह काला कर बेनकाब करना शुरू कर दें क्या आप मेरे साथ इस मुहीम में साथ देंगे अगर हाँ तो में इन्तिज़ार कर रहा हूँ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)