आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जुलाई 2010

मेरी तोती और उसके तोते

राजस्थान में कोटा के पास स्थित झालावाड जिले के गागरोन के तोते बोलने में मशहूर हे कहते हें के गागरोन के इन तोतों को लोग पालने के लियें लालायित रहते हे इसी लियें महंगे दामों पर अपना दिल बहलाने के लियें एक जनाब ने गागरोन से एक तोता मंगवाया और जब पिंजरा आया तो पिंजरे में तोते के बजाय तोती निकली वोह भी भयंकर गाली बाज़ तोती आते जाते लोगों को गाली बकती इससे परेशान इन जनाब ने अपने पड़ोसी साहब को शिकायत की तो पड़ोसी जनाब ने कहा के में भी गागरोन से दो तोते लाया था वोह दोनों बोलते ही नहीं मेने तोता तोती समझ कर जोड़ा लिया था लेकिन दोनों ही तोते निकले हें हालात यह हें के एक तोता तो इश्वर के नाम की माला जपता रहता ह दुसरा हे के सजदे में पड़ा रहता हे इस पर तोती वाले भाई साहब ने कहा के मेरी तोती उनके साथ रख दो ताकि उसमें थोड़ा तो सुधर आयेगा बात ठीक लगी इसलियें तोती को लाया गया और इश्वर की माला जपने वाले और सजदे में पढ़े रहने वाले तोतों की सोहबत में सुधार के लियें तोती को डाला गया तो जनाब जेसे ही तोती को तोतों के पिंजरे में डाला तुरंत इश्वर के नाम की माला जपने वाले त्ते ने माला फेंकी और सजदे में पढ़े तोते से कहा के भाई उठ जा इश्वर खुदा ने अपनी दुआ कुबूल कर ली एश करने के लियें तोती भेज दी हे तो भाइयों कहने को तो यह हंसी हे लेकिन आज देश की राजनीति इससे अलग नहीं हे भोले भाले से दिखने वाले समर्पित लोग जब वोट मांगने आते हें तो वोह इश्वर की आला जपने वाले और सजदे में पढ़े रहने वाले तोतों की तरह होते हें लेकिन फिर गद्दी मिलने के बाद तोती मिलने जेसा ही झन मनाते हे और अपने वायदे आदाब अखलाक देशहित सब भूल जाते हें और यही सब जनाब मनमोहन सिंह जी पंवार जी कर रहे हें क्योंकि उन्हें कुर्सी नुमा तोती मिल गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भाजपा समर्थित संघ का फिर राममन्दिर अलाप

वर्षों से राम मन्दिर के खरबों रूपये के चंदे का हिसाब दिए बगेर अचानक आर एस एस और विश्व हिन्दू परिषद ने फिर से राम मन्दिर का राग अलापना शुरू कर दिया हे हाल ही में जोधपुर में आयोजित बैठक में इस मामले में बड़ा प्रस्ताव पारित किया गया हे , हाल ही में संघ के और भाजपा के वरिष्ट नेता लाल कृष्ण आडवाणी का ह्रदय परिवर्तन हुआ था और उन्होंने एक समारोह में सलाह दी थी की भाजपा राजनितिक पार्टी हे और इस पार्टी के कार्यकर्ताओं को निजी एजेंडों और निजी स्वार्थों से उपर उठ कर राष्ट्र हित और सार्वजनिक हित में काम करने की सलाह दी हे अडवानी का कहना था के पार्टी को अटलबिहारी वाजपयी का के राष्ट्र निर्माण का सपना पूरा करना हे वेसे तो लाल कृष आडवाणी जी के अचानक बदले इस मिजाज़ से कार्यकर्ता,जनता और कोंग्रेस सहित दूसरी पार्टियां सकते में थीं लेकिन अब फिर से भाजपा की ताकत बने आर एस एस और विश्व हिन्दू परिषद के इस जोधपुर अलाप को सुन कर कोंग्रेस और दुसरे दलों ने राहत की सांस ली हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

चम्बल के किनारे खतरे में हजारों जिंदगियां

कोटा में चम्बल के किनारे लोगों को खतरों से बचाने के प्रशासन के सभी प्रयास विफल होते जा रहे हें हर साल प्रशासन चम्बल डूब इलाके का सर्वेक्षण करता हे और खतरे में रहने वाले २५०० से भी अधिक मकानों का सर्वे कर इन्हें डूब इलाके में होना बताया जाता हे हर बार इन मकानों को हटा भी दिया जाता हे लेकिन नये साल में बारिश के वक्त बेराज से पानी छोड़ने के पहले भी सर्वे किया जाता हे यह अतिक्रमण फिर से प्रशासन का मुंह चिडाते हुए मिलते हें इस अतिक्रमण को रोने के लियें प्र्हासं ने पटवारी, निगम के निरीक्षक कर्मचारी, नगर विकास न्यास के कर्मचारी, पुलिस बीट के जवान और वन विभाग सिंचाई विभाग के कर्मचारी लगा रखे हें इसके बावजूद भी इन लोगों की घोर लापरवाही से यह सब हो रहा हे और सरकार को इन्हें हटाने बचाने में हर साल लाखों रूपये का दंड भुगतना पढ़ता हे इस बार फिर कोटा चम्बल उफान पर हे और बेराज से पानी छोड़ा जा रहा हे लेकिन नये सर्वे में यह अवेध हजारो मकान और बस्तियां प्रशासन का मुंह चिडा रही हें अब इनका कोई क्या करे भाई । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गलत सुचना देने वाले पटवारियों की खेर नहीं

कोटा में क्रषि भूमि के मामले में सरकारी रिकोर्ड में बिना मोके पर गये ग़लत रिपोर्ट देने वाले पटवारियों की अब खेर नहीं हे अलग अलग हलकों से मिली शिकायतों के बाद कोटा ने सभी पटवार क्षेत्रों में क्रषि भूमि की स्थिति का पता लगाने के लियें १२ आर ऐ एस अधिकारीयों को भोतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने को खा हे इस आदेश के बाद जब रिकोर्ड के हिसाब से भूमि का सत्यापन किया गया तो प्रशासन चोंक गया जहां लोगों के सरकारी भूमि पर पुराने अतिक्रमण हे वहां भी पटवारियों ने भूमि अतिक्रमण मुक्त बता रखी हे और कुछ जगह पर पुराने अतिक्रमण बताये गये हें जबकि भूमि सरकार के पास हे और अतिक्रमण मुक्त हे जहां कोलोनिया काटी गयी हें वहा लगो को खेती करना दर्शाया गया हे कुल मिला कर पटवारियों ने भू माफियाओं से मिलकर मनमानी रिपोर्ट तय्यार कर रखी हे अब अपने अपने इलाकों की फर्जी रिपोर्टों की पोल खुलने के बाद यह पटवारी कलेक्टर की हित लिस्ट में आगये हें और इन पर गाज गिरने का खतरा मंडराने गा हे देखते हें आगे क्या होता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

निगम के गोशाला स्कूल बंद करने पर कोटा में राजनीति

कोटा नगर निगम में वर्षों से रामपुरा कोटा में चलाया जा रहा सेकेंडरी स्कूल अचानक बंद कर दिया हे स्कूल के बच्चे अभिभावक और ७० से भी अधिक स्टाफ इस घोषणा से परेशान हे कोंग्रेस ने पहले तो इस मामले को मजबूरी बताया फिर जब बात नहीं बनी तो ओंग्रेस की महापोर रत्ना जेन ने स्कूल बंद करने के पूर्व नगर निगम बोर्ड का निर्णय बताया जिसमे भाजपा बोर्ड ने इस्कूल बंद करने का निर्णय लिया था लेकिन स्कुल बंद नहीं किया था महापोर रत्ना जेन के इस ब्यान से भाजपा और पूर्व महापोर मोहन लाल महावर भडक गये महावर ने रत्ना जेन को झुन्ति बताया और खा के अगर भाजपा निगम बोर्ड ने निर्णय लिया था तो स्कुल तो बंद नहीं किया पूर्व महापोर स्कुल बंद करने का विरोध जताने के लियें स्कुल के अध्यापकों और बच्चों को लेकर कोटा जिला कलेक्टर के पास ज्ञापन लेकर जा पहुंचे और इसका पुरजोर विरोध किया स्कुल बंद करने के पीछे चाहे जो राजनीति हो लेकिन यह सच हे के इस राजनीति में बच्चों को फूटबाल बना दिया गया हे और उनका भविष्य खतरे में पढ़ गया हे इस पर राजस्थान सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जे के लोन कोटा अस्पताल में बम की अफवाह फलाने वाला पकड़ा

कोटा जे के लोन महिला एवं बाल चिकित्सालय में कल एक व्यक्ति ने फोन पर बम रखे होने की जब सुचना दी तो सभी के पेरों तले जमीन निकल गयी प्रशासन था के हरकत में आगया और बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वोड़, पुलिस फ़ोर्स के साथ लोग अस्पताल जा धमके कोटा पुलिस और प्रशां ने मरीजों को तकलीफ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए तलाशी अभियान छेड़ दिया , महीनों से जिन कचरे के ढेरों को जनता और जनप्रतिनिध मरीज़ नहीं हत्वा पा रहे थे उन्हें हटाया गया कचरा पात्रों को उल्ट पलट के देखा गया जब चप्पे चप्पे की तलाशी लेने के बाद बम नहीं मिला तो पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली । इसके बाद पुलिस ने सुचना देने वाले का पता लगाना शुरू किया पता चला के नयापुरा की एक एस टी डी से किसी सिरफिरे ने यह गुस्ताखी की हे एस टी डी माली आशीष जन को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पुन्च्तंच की तो उसका हर जवाब संदिग्ध लगा बी फिर किया था पुलिस ने झुन्ती सुचना देकर जनता और पुलिस को परेशान करने के लियें इन जनाब को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया हे बम की अफवाह से जे के लोन की वर्षों से पड़ी गंदगी की जब सफाई हुई तो वहां के मरीज़ स्टाफ और जनता ने राहत की सांस ली और कहा के जान बची और सफाई भी पायी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अपना ब्लॉग तो पढ़ा दिया मेरा कोन पढ़ेगा

एक सडक पर दो आदमी हाथों में लेब्टोप लिए तेज़ी से भागे जा रहे थे उन्हें भागते देख में भी उनके पीछे हो लिया भागने वाले दोनों भाई हाफ्ते कांपते पसीने पसीने भागे जा रहे थे उन्हें भागता देख में भी उनके पीछे हो लिया में जब भागा तो मेरी देखा देख पहले एक फिर दो फिर तीन सब एक दुसरे के पीछे भागने लगे आखिर पीछे वाले सज्जन ने आगे वाले सज्जन को पकड़ ही लिया दोनों हाँफते कांपते पसीने में तर बतर जमीन पर पढ़ के निचे बेठ गये मेने उनसे भागने की वजह जानना चाहि तो पीछे भागने वाले ने रूहांसा होकर कहा के भाई यह जनाब ऐसे हें के इन्होने मुझे अपना ब्लॉग तो पढ़ा दिया लें जब मेरा ब्लॉग पढने की बारी आई तो बिना पढ़े भाग लिए बस फिर किया था मेरा होसला बढ़ गया मेने भी मोके का फायदा उठाते हुए कहा के भाई पहले तुम दोनों मेरा ब्लॉग पढ़ लो फिर इसका फेसला में और पीछे आने वाले लोग मिलकर करेंगे बस फिर किया था मेंरा ब्लॉग तो पढ़ा नहीं गया दुसरे आने जाने वाले भी अपना अपना ब्लॉग लेकर एक दुसरे को पढाने के पीछे पढ़ गये यकीन मान्य मुझे उस वक्त इन दिनों चले ब्लोगिंग महाभारत की याद आ गयी और में चुप चाप अपना सा मुंह लेकर बिना मेरा ब्लॉग पढाये बिना उस पर कोई प्रतिक्रिया टिप्पणी लिए अपने रास्ते वापस लोट चला और फिर मुझे मेरा ब्लॉग पढने वाले की तलाश हे धन्यवाद आप ने मेरा ब्लॉग पढ़ा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अपना ब्लॉग तो पढ़ा दिया मेरा ब्लॉग कोन पढ़ेगा

एक सडक पर दो आदमी तेज़ी भागे जा रहे थे में भी उन्हें देख कर उनके पीछे भागने लगा दोनों के हाथ में लेब्तोप थे एक के पीछे एक तेज़ी से भागा जा रहा था
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...