तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 जुलाई 2010
चम्बल के किनारे खतरे में हजारों जिंदगियां
कोटा में चम्बल के किनारे लोगों को खतरों से बचाने के प्रशासन के सभी प्रयास विफल होते जा रहे हें हर साल प्रशासन चम्बल डूब इलाके का सर्वेक्षण करता हे और खतरे में रहने वाले २५०० से भी अधिक मकानों का सर्वे कर इन्हें डूब इलाके में होना बताया जाता हे हर बार इन मकानों को हटा भी दिया जाता हे लेकिन नये साल में बारिश के वक्त बेराज से पानी छोड़ने के पहले भी सर्वे किया जाता हे यह अतिक्रमण फिर से प्रशासन का मुंह चिडाते हुए मिलते हें इस अतिक्रमण को रोने के लियें प्र्हासं ने पटवारी, निगम के निरीक्षक कर्मचारी, नगर विकास न्यास के कर्मचारी, पुलिस बीट के जवान और वन विभाग सिंचाई विभाग के कर्मचारी लगा रखे हें इसके बावजूद भी इन लोगों की घोर लापरवाही से यह सब हो रहा हे और सरकार को इन्हें हटाने बचाने में हर साल लाखों रूपये का दंड भुगतना पढ़ता हे इस बार फिर कोटा चम्बल उफान पर हे और बेराज से पानी छोड़ा जा रहा हे लेकिन नये सर्वे में यह अवेध हजारो मकान और बस्तियां प्रशासन का मुंह चिडा रही हें अब इनका कोई क्या करे भाई । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)