तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 जुलाई 2010
मेरी तोती और उसके तोते
राजस्थान में कोटा के पास स्थित झालावाड जिले के गागरोन के तोते बोलने में मशहूर हे कहते हें के गागरोन के इन तोतों को लोग पालने के लियें लालायित रहते हे इसी लियें महंगे दामों पर अपना दिल बहलाने के लियें एक जनाब ने गागरोन से एक तोता मंगवाया और जब पिंजरा आया तो पिंजरे में तोते के बजाय तोती निकली वोह भी भयंकर गाली बाज़ तोती आते जाते लोगों को गाली बकती इससे परेशान इन जनाब ने अपने पड़ोसी साहब को शिकायत की तो पड़ोसी जनाब ने कहा के में भी गागरोन से दो तोते लाया था वोह दोनों बोलते ही नहीं मेने तोता तोती समझ कर जोड़ा लिया था लेकिन दोनों ही तोते निकले हें हालात यह हें के एक तोता तो इश्वर के नाम की माला जपता रहता ह दुसरा हे के सजदे में पड़ा रहता हे इस पर तोती वाले भाई साहब ने कहा के मेरी तोती उनके साथ रख दो ताकि उसमें थोड़ा तो सुधर आयेगा बात ठीक लगी इसलियें तोती को लाया गया और इश्वर की माला जपने वाले और सजदे में पढ़े रहने वाले तोतों की सोहबत में सुधार के लियें तोती को डाला गया तो जनाब जेसे ही तोती को तोतों के पिंजरे में डाला तुरंत इश्वर के नाम की माला जपने वाले त्ते ने माला फेंकी और सजदे में पढ़े तोते से कहा के भाई उठ जा इश्वर खुदा ने अपनी दुआ कुबूल कर ली एश करने के लियें तोती भेज दी हे तो भाइयों कहने को तो यह हंसी हे लेकिन आज देश की राजनीति इससे अलग नहीं हे भोले भाले से दिखने वाले समर्पित लोग जब वोट मांगने आते हें तो वोह इश्वर की आला जपने वाले और सजदे में पढ़े रहने वाले तोतों की तरह होते हें लेकिन फिर गद्दी मिलने के बाद तोती मिलने जेसा ही झन मनाते हे और अपने वायदे आदाब अखलाक देशहित सब भूल जाते हें और यही सब जनाब मनमोहन सिंह जी पंवार जी कर रहे हें क्योंकि उन्हें कुर्सी नुमा तोती मिल गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)