तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 जुलाई 2010
जे के लोन कोटा अस्पताल में बम की अफवाह फलाने वाला पकड़ा
कोटा जे के लोन महिला एवं बाल चिकित्सालय में कल एक व्यक्ति ने फोन पर बम रखे होने की जब सुचना दी तो सभी के पेरों तले जमीन निकल गयी प्रशासन था के हरकत में आगया और बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वोड़, पुलिस फ़ोर्स के साथ लोग अस्पताल जा धमके कोटा पुलिस और प्रशां ने मरीजों को तकलीफ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए तलाशी अभियान छेड़ दिया , महीनों से जिन कचरे के ढेरों को जनता और जनप्रतिनिध मरीज़ नहीं हत्वा पा रहे थे उन्हें हटाया गया कचरा पात्रों को उल्ट पलट के देखा गया जब चप्पे चप्पे की तलाशी लेने के बाद बम नहीं मिला तो पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली । इसके बाद पुलिस ने सुचना देने वाले का पता लगाना शुरू किया पता चला के नयापुरा की एक एस टी डी से किसी सिरफिरे ने यह गुस्ताखी की हे एस टी डी माली आशीष जन को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पुन्च्तंच की तो उसका हर जवाब संदिग्ध लगा बी फिर किया था पुलिस ने झुन्ती सुचना देकर जनता और पुलिस को परेशान करने के लियें इन जनाब को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया हे बम की अफवाह से जे के लोन की वर्षों से पड़ी गंदगी की जब सफाई हुई तो वहां के मरीज़ स्टाफ और जनता ने राहत की सांस ली और कहा के जान बची और सफाई भी पायी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
उस का कोई कसूर न था। वह तो अस्पताल की ठीक से सफाई करवाना चाहता था। इस के लिये सजा भुगतने तक को तैयार।
जवाब देंहटाएं