तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 दिसंबर 2010
विश्व एड्स दिवस पर रोटरी ने बच्चों की पहचान दिखाई
कल विश्व एड्स दिवस था इसलियें सभी संस्थाओं ने सरकार या विदेश से मदद लेकर कुछ राशि खर्च करने का कार्यक्रम बनाये किसी ने एड्स से सावधानी के तोर तरीके बताये तो किसी ने एड्स से बचाव के लियें लोगों को जागरूक किया सरकार ने भी कुछ दिखावे के लियें कार्यक्रम किये ,लेकिन रोटरी क्लब के कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने सरकार के रिकोर्ड में जिन बच्चों के नाम आज तक दर्ज नहीं हे उनमे से ३५ बच्चों को एड्स रोगी के रूप में चिन्हित किया और इन सभी बच्चों के साथ फोटो खिचवाये इन बच्चों के नाम उजागर किये पहचान बताई और ताज्जुब इस पर हे के अधिकतम डॉक्टरों वाली इस संस्था ने एड्स से प्रभावित बच्चों को स्वाइन फ्ल्यू की दवा पिलाई इन संस्था वालों ने अपनी इस कारगुजारी के लियें कोटा के चिक्तिसा अविभाग से कोई स्वीक्रति नहीं ली इस मामले में जननायक के मुख्य संवाददाता और कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज को जब जानकारी मिली तो चिकित्सा अधिकारी ने तो साफ तोर पर कहा के स्वाइन फ्ल्यू की कोई भी दवा उनकी पूर्व स्वीक्रति के नहीं पिलाई जा सकती उन्होंने एड्स पीड़ित बच्चों के नाम पहचान फोटू भी कहीं उजागर नहीं किये जा सकते इस मामले में कानून बताया जब धीरज भाई ने रोटरी क्लब वाओं को इस मामले में कानून का आयना दिखाया तो इन संस्था वालों ने बड़ी बेशर्मी से कहा ठीक हे साहब बच्चों का फोटो मत छापना लेकिन ऐसी संस्थाएं जो देश और विदेश में अरबों खरबों वाली संस्थाएं हें उसके पदाधिकारियों की यह बचकानी हरकत धीरज भाई पत्रकार ने अपने अख़बार में प्रकाशित कर दी हे अब देखते हें प्रशासन और अधिकारी ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लियें किया कुछ करता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)