तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 दिसंबर 2010
ख़ुशी ऐसी मनी के घर बेठ गये
जी हाँ दोस्तों एक थानेदार साहब को अपने एक अधिकारी के प्रमोशन पर ख़ुशी मनाना इतनी महंगी पढ़ी के उन्हें निलम्बित कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी हे । कोटा के पास स्थित बारां जिले में कल एक उप अधीक्षक का प्रमोशन होने पर बारां सदर के थानेदार साहब ने इन अधिकारी की शान में एक शानदार पार्टी दी और जब उन्हें विदा किया तो घोड़े पर बिठाकर उन्हें जुलुस निकला गया इस ख़ुशी में थानेदार जी सहित सभी पुलिस कर्मियों ने खूब शराब पी और सभी काम काज ताक में रख कर सडकों पर खूब नाच गाने कर जश्न मनाया इस मामले में अख़बार वालों ने रिकोर्डिंग की और वरिष्ट पुलिस अधिकारीयों को इसकी सुचना दे दी बस फिर किया था एस पी साहब गर्म गये और थानेदार जी को शराब के नशे में नाच गा कर ख़ुशी मनाने की सजा उन्हें निलम्बित कर सूना डाली अब बेचारे थानेदार जी नशा उतरने के बाद अपनी इस ख़ुशी को कोस रहे हें क्योंकि अब वोह जांच के घेरे में भी आ गये हें देखते हें के कभी ख़ुशी कभी गम की इस कहानी का अंत अब आगे क्या होता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)