तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 दिसंबर 2010
कोटा जज की शानदार बिदाई
कोटा में नियुक्त जिला जज बनवारीला शर्मा का कार्यकलाप कोटा के वकीलों को इस कद्र भाया के वोह कोटा के वकीलों के दिलो दिमाग पर छा गये हालात यह रहे के कोटा के वकीलों ने कल जज साहब को ऐतिहासिक भावभीनी विदाई दी । कोटा में पिछले काफी लम्बे समय से वकीलों की हडताल चल रही हे लेकिन कोटा न्यायालय में जज बनवारी लाल के न्य्यैक कार्यों और व्किओं के साथ निष्पक्ष व्यवहार के चलते वकील उनके कार्यकलापों के मित्र हो गये कोटा में पहले कुछ जज ऐसे आये हें जिनकी वजह से वकील और जजों में कडवाहट भरे रिश्ते रहे हें और इसीलियें आज जब पहली बार कोटा के वकीलों ने जज साहब को भावभीनी विदाई दी तो राजस्थान के न्यायिक अधिकारीयों ने भी इस पर ताज्जुब किया , कोटा में इसके पूर्ण जस्टिस के के आचार्य का वकीलों ने ज़ोरदार विदाई समारोह किया था यह कोटा में किसी जज का पहला शानदार और भव्य विदाई समारोह रहा हे कोटा के जज बनवारी लाल यहाँ राजसमन्द से आये थे और यहाँ नियमित अदालतों में उपस्थिति देते हुए अपने त्वरित निर्णय और मृल व्यवहार से यह वकीलों और न्यायिक अधिकारीयों में लोकप्रिय हो गये इन्हें अभी जोधपुर हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार सतर्कता के पद पर लगाया गया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)