तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 दिसंबर 2010
आदर्श सोसाइटी का खतरनाक घोटाला
महाराष्ट्र की मुम्बई में आदर्श सोसाइटी के घोटाले में जो आदर्श्ता दिखाई हे उस गत जोड़ में अधिकारियों और नेताओं का नंगा सच सामने आया हे , पूर्व मुख्यमंत्री जी ने इस घोटाले में पहले अधिकारियों को शामिल किया और जो अधिकारी इस आदर्श घोटाले में मुख्यमंत्री जी के हिस्सेदार ताबेदार बने उन्हें मुख्यमंत्री जी ने सुचना आयुक्त और मानवाधिकार आयोग में नियुक्त कर दिया यह संवेधानिक पद हें लेकिन इन पदों पर अगर भ्रस्ताचार की सीडी चढ़ कर अगर नियुक्ति ली गयी हे तो फिर तो देश के लियें बहुत बढ़ी शर्म की बात हे इससे भी बढ़ी शर्म की बात इस पर हे के इन भ्रष्ट लोगों से जाँच में मदद करने और भूल सूधारने के लियें पद छोड़ने के लियें नये मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा जाए और यह अधिकारी अपनी जिद पर जम कर बेठ जाए के इस्तीफा नहीं देंगे तो फिर देश में व्यवस्था नाम क्या चीज़ रह जाती हे बस सर झुकाए यही कहने में आता हे के मेरा देश महान हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)