आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 दिसंबर 2010

गुर्जर को समझाने के लियें विज्ञापन

कोटा में सडकों पर
आवारा जानवरों का उत्पात रोकने के लियें
कुछ महीने पहले
नगर निगम कोटा ने
अख़बारों में एक विज्ञापन दिया
विज्ञापन में लिखा था के
सडकों पर घुमने वाले आवारा जानवर अगर नहीं हटे
तो अमुक तिथि तक उनकी धरपकड की जायेगी
बेचारे जानवर थे अख़बार पढ़ नहीं सके
इसलियें वोह सडकों से नहीं हटे
नगर निगम कोटा से विपक्ष ने
आवारा जानवरों के लियें इस तरह महंगे विज्ञापन छपवाने का कारण पूंछा तो
निगम ने अपनी गलती मानी फिर दुबारा
जानवरों के मालिकों को चेतावनी देते हुए
विज्ञापन प्रकाशित किया गया
गुर्जरों के आन्दोलन में भी पहले दिन से ही सरकार ने
अपना खजाना अखबारी और टीवी विज्ञापनों के लियें खोल दिया हे
टी वी पर और अख़बारों में आप रोज़
अनावश्यक लाखों करोड़ों के विज्ञापन देख रहे हें
यह जो बात विज्ञापन में दी जा रही हे खबरों में भी लगातार छप रही हे फिर बेकार करोड़ों का खर्च क्यूँ ,
जनाब आप लोग भी जरा मुख्यमंत्री जी से इस बिना वजह की फ़िज़ूल खर्ची का कारण तो पूंछ लें
अख़बारों में बे फ़िज़ूल विज्ञापन जब सरकार देती हे तो
समझ लेना चाहिए के दाल में कुछ काला हे
और जनता से मिडिया को बहुत कुछ छुपाने के लियें
यह जनता का पैसा विज्ञापन के रूप में दिया जा रहा हे देखते हें इन बेवजह करोड़ों के विज्ञापन से
सरकार को जनता को
क्या लाभ मिलता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...