तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 दिसंबर 2010
गुजरात के नरेंद्र मोदी फिर मुसीबत में
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगों में शामिल नहीं होने के मामले में एस आई टी ने जाँच के बाद खुले तोर पर दंगों में शामिल नहीं होने के मामले में क्लीन चिट दे दी थी ,इस क्लीन चिट के बाद गुजरात भाजपा और रेन्द्र मोदी की बल्ले बल्ले थी , लेकिन इस क्लीन चिट मामले में गुजरात के पूर्व महानिदेशक ने सवालिया निशान लगा दिए हें । पूर्व महानिदेशक का आरोप हे के एस आई टी ने इस जांच में पक्षपात किया हे और पुरे देश को धोखा देकर ईमानदार अधिकारीयों का मनोबल गिराया हे उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी जाने की धमकी दी हे आज एक टी वी चेनल के साक्षात्कार में गुजरात के पूर्व महानिदेशक ने साफ़ तोर पर कहा हे के उन्होंने जांच के दोरान एस आई टी टीम को सरकारी मशीनरी और अधिकारीयों के दंगे में शामिल होने के स्पष्ट प्रमाण जुटा कर दिए थे लोगों के बयान कराए थे और ६ शपथ पत्र इस मामले में एस आई टी को सोंपे थे लेकिन एस आई टी ने इन शपथ पत्रों और स्पष्ट साक्ष्य को नजर अंदाज़ कर दिया हे बस इसी बात से जांच में तथ्य जुटा कर देने वाले पूर्व पुलिस महानिदेशक महोदय गुजरात सरकार और एस आई टी से नाराज़ हो गये हें और सुप्रीम कोर्ट में जाने की धमकी दे रहे हें देखना हे के अब इस मामले में आगे क्या नया मोड़ आता हे फिलहाल तो गुजरात दंगे जाँच मामले में जिंदा मक्खी निगली गयी हे बात साफ़ हो गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)